99 पर आउट हुआ डेविड वॉर्नर लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि लगा दिया शतक, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की।
वॉर्नर ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा किया।
लेकिन वॉर्नर मैच के 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम कुरान की गेंद पर शतक पूरा करने से पहले 99 रन पर आउट हो गए।
इसे भी पढ़े: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को किडनैप कराना चाहते थे शोएब अख्तर, पढ़िए पूरा मामला
टॉम का ये टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट था और वो विकेट लेने का जश्न भी मनाने लगे।
लेकिन वॉर्नर के आउट का फैसला तीसरे अंपायर के पास गया जहां इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया। इसके बाद वॉर्नर ने अपना 21वां शतक पूरा किया।
इस शतक को लगाते ही उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने अब तक टेस्ट मैचों में 20-20 शतक लगाकर बराबर पर थे।
इसे भी पढ़े: मुकेश अंबानी के बेटे इस बड़े क्रिकेटर की बेटी को दे बैठे दिल, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे!
लेकिन एशेज सीरीज के चौथे मैच में वॉर्नर के शतक लगाते ही वह विराट कोहली से आगे निकल गए और अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा करने में कामयाब रहे।
इसके साथ ही वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे किए। इस खास मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने 129 पारियां खेली।
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
डेविड वॉर्नर ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 103 रनों की पारी खेली। उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App