CWG 2018: राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रही पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी चोट के कारण बाहर
गोल्ड कोस्ट, नौ अप्रैल ( एएफपी ) राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी न्यूजीलैंड की भारोत्तोलक लारेल हबार्ड को कंधे की हड्डी खिसकने के कारण बाहर होना पड़ा है। चालीस बरस की लारेल हबार्ड एक दशक पहले लिंग परिवर्तन कराके गेविन से लारेल बनी थी।

गोल्ड कोस्ट, नौ अप्रैल ( एएफपी ) राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी न्यूजीलैंड की भारोत्तोलक लारेल हबार्ड को कंधे की हड्डी खिसकने के कारण बाहर होना पड़ा है। चालीस बरस की लारेल हबार्ड एक दशक पहले लिंग परिवर्तन कराके गेविन से लारेल बनी थी।
इन खेलों में उसकी आलोचक भी कम नहीं थे और प्रशंसकों की भी अच्छी खासी तादाद थी। समोआ के भारोत्तोलन कोच जैरी वालवर्क ने कहा कि उसे इन खेलों में भाग लेने की अनुमति देना गलत था क्योंकि उसमें एक पुरूष के समान ताकत है । हबार्ड ने कहा है कि मुझे यहां दर्शकों से बहुत प्यार मिला है।
ये भी पढ़े: IPL 2018: आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच होगा कड़ा मुकाबला, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले मैं डरी हुई थी। मैं आस्ट्रेलियाई लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने खुले दिल से मेरा स्वागत किया। वह प्लस 90 किलो वर्ग में स्नैच में 132 वर्ग का रिकार्ड बनाने के प्रयास कर रही थी, लेकिन उनके कंधे की हड्डी खिसक गई थी।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस मसले पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया । उन्होंने कहा है कि नियम तो नियम है और सभी उनके दायरे में खेलते हैं।
उन नियमों की समीक्षा करने की प्रक्रिया होती है जिसका पालन किया जाता है। हबार्ड ने कहा है कि यह कठिन समय है लेकिन मैं खुश हूं कि मैने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की। खेल में यह सब तो चलता रहता है।
ये भी पढ़े: IPL 2018: अरे ये क्या पहले 6 ओवर में ही हार गई थी RCB, पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान
पदक प्रदर्शन का मानदंड होते हैं। मुझे दुख है कि मुझे इस तरह बाहर होना पड़ा, लेकिन मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया और यह सोचकर चैन से सो सकूंगी।
भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App