Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CWG 2018: भारत के 26 में से 10 गोल्ड रेलवे एथलीट्स ने जीते, मेडल में रहा 40 प्रतिशत योगदान

भारतीय रेलवे ने आज कहा कि यह गर्व की बात है कि है रेलवे से जुड़ें खिलाड़ियों ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 10 स्वर्ण पदक जीते हैं जो कि भारत के 26 स्वर्ण पदक का लगभग 40 प्रतिशत है।

CWG 2018: भारत के 26 में से 10 गोल्ड रेलवे एथलीट्स ने जीते, मेडल में रहा 40 प्रतिशत योगदान
X

भारतीय रेलवे ने आज कहा कि यह गर्व की बात है कि है रेलवे से जुड़ें खिलाड़ियों ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 10 स्वर्ण पदक जीते हैं जो कि भारत के 26 स्वर्ण पदक का लगभग 40 प्रतिशत है। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 66 पदक जीते और तालिका में तीसरे स्थान पर रहे।

रेलवे अधिकारियों ने आज कहा कि ये नतीजे सार्वजनिक परिवाहक के खेल के आदर्श वाक्य ‘‘सोचो खेल, सोचो रेलवे' को चरितार्थ करते हैं। रेलवे की कार्यकारी निदेशक और आरएसपीबी सचिव रेखा यादव ने कहा- यह अत्यंत ही गौरवान्वित करने वाली बात है कि भारतीय दल में रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड ( आरएसपीबी ) के 25 प्रतिशत खिलाड़ी शामिल थे।

इसे भी पढ़े: IPL 2018 : RR ने RCB को 19 रन से हराया, संजू सैमसन ने खेली 92 रनों की तूफानी पारी

जबकि इन खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के मामले में उनका प्रतिशत लगभग 40 का है। रेलवे से जुड़े खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में 10 स्वर्ण , एक रजत और चार कांस्य पदक जीते।

उन्होंने कहा कि आरएसपीबी से जुड़े 49 खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया था। इन खिलाड़ियों ने भारोत्तोलन, कुश्ती, हाकी, एथलेटिक्स , बास्केटबाल और जिम्नास्टिक्स में भाग लिया। उन्होंने कहा- भारतीय महिला हाकी टीम की लगभग सभी खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हैं।

इनपुट-भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story