IN PICS: इस एंकर को डेट कर रहे हैं क्रिकेटर लोकेश राहुल
एलिक्जिर नाहर ने राहुल के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

X
नई दिल्ली. क्रिकेट हो या फिल्म इन लोगों की पर्सनल लाइफ उनके फैंस के लिए बहुत अहमियत रखती है। हर एक फैन अपने स्टार के बारे में हर एक छोटी बात की जानकारी अपने पास रखना चाहता है।
My favourite spot in Chinnaswamy Stadium! 🇮🇳 pic.twitter.com/XMGbuv5NHp
— Elixir Nahar (@ElixirNahar) February 1, 2017
इन दिनों भारतीय टीम के तेज तर्रार और नए बल्लेबाज के एल राहुल क्रिकेट ही नहीं अपनी पर्सनल लाइफ में भी किसी से पीछे नहीं दिख रहे हैं। मीडिया में खबर है कि इन दिनों लोकेश राहुल मॉडल और एंकर एलिक्जिर नाहर को डेट कर रहे हैं।
Back! 😎 https://t.co/6WLEvigrXv
— Elixir Nahar (@ElixirNahar) January 29, 2017
खबरों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि एलिक्जिर नाहर राहुल की गर्लफ्रेंड हैं। एलिक्जिर मॉडलिंग कर चुकी हैं, स्पोर्ट्स होस्ट भी हैं। फिलहाल एक फाइव स्टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट हैं। एलिक्जिर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान भी राहुल को चीयर करती दिखाई दी थीं, जिसकी फोटो उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की थी।
Finishing the year strong 👊🏼👊🏼 No one ever drowned in sweat 💦 @rahulkl
A post shared by Elixir Nahar (@elixirnahar) on
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एलिक्जिर नाहर के साथ लोकेश राहुल के था हर एक मूवमेंट पर आपको ये दोनों दिख जाएंगे। तस्वीरों में साफ है कि लोकेश और नाहर केवल दोस्त नहीं हैं।
Always a good time in the 'Bay. #BirthdayWeekComplete 💕
A post shared by Elixir Nahar (@elixirnahar) on
सोशल मीडिया पर शेयर इन तस्वीरों से हर कोई अपना अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोस्ती तो नहीं है लेकिन क्रिकेट हो या फिल्म स्टार तब तक खुलासा नहीं करते है जब तक की वो किसी निर्णायक मोड पर ना पहुंच जाएं। नहीं तो तब तक वो एक दोस्त ही बने रहते हैं।
इस फोटो में लोकेश को चीयर करती हुईं नाहर चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिखाई दी थीं, अपनी चीयर वाली फोटो नाहर ने खुद अपनी ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने राहुल के नाम की जर्सी पहनी हुई थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story