जैनब अब्बास पाकिस्तान सुपर लीग को करती हैं प्रेजेंट, ऐसा मुकाम पाने वाली पहली महिला बनी
जैनब अब्बास पाकिस्तान की फीमेल क्रिकेट प्रेसेंटर हैं। जैनब अब्बास के पिता भी क्रिकेट खेला करते थे। जैनब अब्बास ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बतौर प्रेसेंटर काम किया था।

PSL 2020 : पाकिस्तान सुपर लीग 2020 चल रही हैं जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों समेत कई विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के जरिए पाकिस्तान अपने देश में क्रिकेट को एक बार फिर जीवित करने की कोशिश में हैं।
किसी भी देश की क्रिकेट लीग हो, इस छोटे फॉर्मेट के क्रिकेट मैच में ग्लैमर का भी महत्वपूर्ण रोल होता है जिसके लिए सभी मैचों के दौरान चीयर लीडर मौजूद रहती है और दर्शकों का मनोरंजन करती है।
आईपीएल हो चाहे सीपीएल या फिर पाकिस्तान में होने वाली पीएसएल सभी लीगों में चीयर लीडर्स के आलावा महिला प्रेसेंटेर्स भी ग्लैमर लाती है। पाकिस्तान सुपर लीग में भी जैनब अब्बास जो पीएसएल में बतौर प्रेसेंटेर्स दिखाई देती हैं आइए जानते हैं आखिर कौन है जैनब अब्बास और क्या रिश्ता है जैनब का क्रिकेट से।
जैनब अब्बास का जन्म 14 फरवरी 1988 को पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था। जैनब को शुरुआत से ही क्रिकेट से कनेक्शन रहा क्योंकि उनके पिता फैजलाबाद और हफीजाबाद क्रिकेट टीम की ओर से खेला करते थे।
जैनब की मां पाकिस्तान में एक पार्टी की सदस्य रहीं। जैनब अब्बास ने यूनिवर्सिटी और वारविक, इंग्लैंड से एमबीए की डिग्री ली। जैनब अब्बास वर्ष 2019 में पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र हमजा कारदर के साथ शादी के बंधन में बंध गई।
जैनब अब्बास क्रिकेट प्रेसेंटर गर्ल
पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेट प्रेसेंटर जैनब अब्बास 2015 तक बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम किया जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रेसेंटेटर की जॉब के लिए ऑडिशन दिया। जैनब अब्बास ने एक वेब सीरीज में बतौर होस्ट काम किया जिसका नाम था सवाल क्रिकेट का, इसके आलावा जैनब ने क्रिकेट दीवानगी और दुनिया न्यूज प्रोग्राम को भी होस्ट किया था।
जैनब अब्बास ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बतौर प्रेसेंटेटर की भूमिका में कार्य किया। जैनब अब्बास पहली पाकिस्तानी महिला बनी जिसने आईसीसी वर्ल्डकप में बतौर प्रेसेंटेटर कार्य किया। जैनब अब्बास पाकिस्तान सुपर लीग में भी प्रेसेंटेटर हैं और उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है। जैनब अब्बास खूबसूरत अंदाज में क्रिकेट मैदान पर दिखाई देती हैं जो दर्शकों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करती है।