Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Zaheer Khan Birthday : जहीर खान की प्रेम कहानी, जानिए सागरिका घाटगे कैसे बनी पत्नी

Zaheer Khan Wife: भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान (Zaheer Khan) कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज थे। जहीर खान का जन्म (Zaheer Khan Birthday) 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र में हुआ था। जहीर खान खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) से शादी की है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको जहीर खान की वाइफ (Zaheer Khan Wife) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Zaheer Khan Wife: बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई है जहीर खान की शादी, जानें कैसे हुई मुलाकात
X
Zaheer Khan Birthday Zaheer Khan Wife Sagarika Ghatge

Zaheer Khan Birthday जहीर खान (Zaheer Khan) की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। वह कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज थे। जहीर खान ने बड़ौदा के लिए खेलकर अपने घरेलू करियर की शुरुआत की। जहीर खान का जन्म (Zaheer Khan Birthday) 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र में हुआ था।

जहीर खान लगभग एक दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे। जहीर खान खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) से शादी की है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको जहीर खान की वाइफ (Zaheer Khan Wife) के बारे में बताने जा रहे हैं।


जहीर खान वाइफ (Zaheer Khan Wife)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ शादी की है। सागरिका ने शाहरुख खान के साथ चर्चित मूवी 'चक दे इंडिया' में शानदार अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। जहीर और सागरिका की मुलाकत एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

सागरिका घाटगे और जहीर खान एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे हालांकि इसकी खबर किसी को नहीं थी। युवराज सिंह की शादी में दोनों के अफेयर की खबर सबके सामने आई। इस शादी में सागरिका घाटगे और जहीर खान की एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले एक फोटोज वायरल हुए थे।


सागरिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हे (जहीर) मेरे घरवाले इसलिए भी ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि वो अच्छी मराठी बोलना जानते हैं। मेरी मां को भी मराठी बोलनी नहीं आती लेकिन जब वो मराठी में बात करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।

बता दें कि सागरिका और जहीर दोनों ही मराठी हैं। 24 अप्रैल 2017 को जहीर खान (Zaheer Khan) और सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) की इंगेजमेंट हुई थी। नवंबर 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है।

जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे (Zaheer Khan Wife Sagarika Ghatge)

सागरिका घाटगे एक भारतीय मॉडल, राष्ट्रीय स्तर की एथलीट और अभिनेत्री हैं। सागरिका को 'चक दे इंडिया' फिल्म ​​में प्रीति सभरवाल की भूमिका के लिए जाना जाता है। 2007 में सागरिका घाटगे ने 'चक दे इंडिया' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 2015 में उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 में भाग लिया और फाइनलिस्ट रही।

घाटगे ने 2012 में फिल्म 'रश' में इमरान हाशमी के साथ भी काम किया है। सागरिका घाटगे ने 'दिलदारियां' में जस्सी गिल के साथ पंजाबी फ़िल्म में डेब्यू किया। सागरिका घाटगे अपनी लेटेस्ट फिल्म 'मानसून फुटबॉल' को लेकर बिजी हैं जबकि जहीर खान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इन दिनों कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story