चहल के कपड़ों का रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक, चहल ने मोटा कहकर लिया बदला !

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी पिछले ढाई महीनों से अपने अपने घरों में हैं, इस वक्त सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर हुई रोहित शर्मा और युवराज सिंह (Rohit Sharma And Yuvraj Singh) की बातों पर चर्चा जोरों से थी, इसके बाद युवराज सिंह ने चहल को लेकर बोले जातिसूचक शब्दों के लिए माफी भी मांगी।
अब कमेंट के माध्यम से एक बार फिर रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल (Rohit Sharma Yuzvendra Chahal) आमने सामने हो गए हैं। दरअसल युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने एक स्टाइलिश ड्रेस पहना हुआ था। इस पर रोहित शर्मा ने रियेक्ट करते हुए लिखा - कपड़े के अंदर तू है या कपड़े तेरे अंदर हैं। इस पर युजवेंद्र चहल ने भी पलटवार करते हुए रोहित शर्मा के मोटापे को लेकर मजाक उड़ाया।
चहल ने रोहित शर्मा के मोटापे को लेकर किया कमेंट
इस पर युजवेंद्र चहल ने जवाब देते हुए लिखा- जैसे इस लॉकडाउन में आपके गाल बाहर आ रहे हैं, मुझे कपड़ों के अंदर ही रहने दो क्यूटी पाई रोहित शर्मा। युजवेंद्र चहल ने इस कमेंट के माध्यम से रोहित शर्मा के मोटापे पर तंज कसा है। वैसे आपको बता दें कि इस लॉकडाउन में युजवेंद्र चहल का एक नया ही रूप निकलकर सामने आया है। विराट कोहली ने तो उन्हें टीम में सबसे बड़ा जोकर तक कह दिया था।