Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video : कुलदीप यादव बोले युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा मुझपर दिखाते हैं दादागिरी

Kuldeep Yadav : स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल उनके ऊपर दादागिरी दिखाते हैं। कुलदीप यादव को जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल ने भी बताया कि आखिर ऐसी नौबत आती क्यों है कि हमें ये करना पड़ता है।

Video : कुलदीप यादव बोले युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा मुझपर दिखाते हैं दादागिरी
X
कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल सभी क्रिकेटर्स का आपस में टीम मैट्स से बढ़कर रिश्ता होता है, क्योंकि वह अधिकतर समय एक साथ बिताते हैं। फिलहाल सभी क्रिकेटर्स मैदान से दूर अपने अपने घरों में हैं, लेकिन इस समय वह वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़े हुए हैं।

बीसीसीआई (BCCI) के एक शो में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आपस में जुड़े और अपने कई किस्सों के बारे में बात की। इसी कड़ी में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल उनके ऊपर दादागिरी दिखाते हैं। कुलदीप यादव को जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल ने भी बताया कि आखिर ऐसी नौबत आती क्यों है कि हमें ये करना पड़ता है।

युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा दिखाते हैं दादागिरी - कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने कहा कि मै कभी कभी डिनर पर आते समय लेते हो जाता हूं, तो इसके बाद वह युजवेंद्र चहल और रोहित भाई (रोहित शर्मा) दादागिरी दिखाने लगते हैं। कुलदीप यादव ने बताया कि कभी चहल मेरा फोन छीनने हैं, तो कभी दूसरे तरीके से परेशान करते हैं। कुलदीप यादव ने कहा कि हालांकि ये अच्छा है, क्योंकि वह बड़े भाई की तरह व्यवहार करते हैं लेकिन कभी कभी सोचता हूं कि मै रूम से बाहर ही क्यों आया।

Also Read - Sourav Ganguly की आईसीसी चेयरमैन बनने की राह हुई आसान, पीछे हटे पाकिस्तान के पीसीबी अध्यक्ष

कुलदीप यादव हमेशा करते हैं लेट - युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने इसके जवाब में बताया कि कुलदीप यादव हमेशा लेट करते हैं, और न जाने क्रीम लगाने या परफ्यूम लगाने रूम में रुके रहते हैं। चहल ने बताया कि हम इसी वजह से प्लान करते हैं कि खाने के व्यक्त इस तरह कुलदीप को तंग करेंगे। चहल ने मजाकिये लहजे में कहा कि हमें कुलदीप यादव के फोन की रेक़ुएस्ट आई है कि मुझे भी आराम चाहिए।

और पढ़ें
Next Story