Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Yuvraj Singh का सबसे उम्दा शॉट, युवराज ने शेयर किया वीडियो

Yuvraj Singh Video: बल्लेबाजी पर खड़े युवी भी खूबसूरती के साथ उस बेहतर गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का जड़ देते है। युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर रिकॉर्ड बनाया था, वो ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बन गए थे।

Yuvraj Singh खेल सकते हैं बिग बैश लीग, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खोज रही है उनके लिए टीम
X
Yuvraj Singh

भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को सिक्सर्स किंग कहा जाता है, क्योंकि जब उनका बल्ला चलता है तो समझो गेंदबाजों की शामत आ जाती है। भारत द्वारा जीते गए दोनों वर्ल्ड कप (T20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011) में युवराज सिंह का बल्ला खूब चला था, और वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। युवराज सिंह का बल्ला आईपीएल (Yuvraj Singh In IPL) में खूब चला है, और इसी से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए युवराज सिंह ने अपना फेवरेट शॉट (Yuvraj Singh Favorite Six) बताया है।

युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया- वीडियो उस सीजन का है जब वो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team) के लिए खेल रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए युवी ने लिखा- ये शॉट मेरे करियर के सबसे बेहतरीन शॉट्स में से एक है।

कवर के ऊपर से युवराज सिंह का छक्का

वीडियो में युवराज सिंह तेज गेंदबाज की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ रहे हैं, लेकिन इस शॉट में जो खास बात है वो ये कि गेंदबाद ने खूबसूरत गेंद डाली है। लेकिन बल्लेबाजी पर खड़े युवी भी खूबसूरती के साथ उस बेहतर गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का जड़ देते है। युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर रिकॉर्ड बनाया था, वो ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बन गए थे।

और पढ़ें
Next Story