Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Yuvraj Singh Retirement: युवराज सिंह के संन्यास के बाद BCCI पर भड़के रोहित शर्मा, तो युवी ने दिया ये जवाब

Yuvraj Singh Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने मैदान पर युवराज की उपलब्धियों की सराहना की और उसे आगे के जीवन के लिए बधाई दी। इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के संन्यास पर बीसीसीआई को फटकार लगाई है।

Yuvraj Singh Retirement: युवराज सिंह के संन्यास के बाद BCCI पर भड़के रोहित शर्मा, तो युवी ने दिया ये जवाब
X

Yuvraj Singh Retirement

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने मैदान पर युवराज की उपलब्धियों की सराहना की और उसे आगे के जीवन के लिए बधाई दी।

इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि युवराज सिंह इससे बेहतर विदाई के हकदार थे। रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक विशेष संदेश पोस्ट करते हुए कहा कि आप ये नहीं समझ पाते कि आपने क्या खोया है जब तक कि वो चला नहीं जाता। भाई, आपको बहुत प्यार। आप बेहतर विदाई के हकदार थे।



रोहित के इस ट्वीट पर युवराज ने भी जवाब देने में देरी नहीं की। उन्होंने लिखा कि तुम जानते हो कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। तुम जाओ महान खिलाड़ी बनो, तुम्हे ढेर सारा प्यार भाई।



युवराज सिंह का करियर

बता दें कि युवराज सिंह ने 2000 में केन्या के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। युवी ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 304 एकदिवसीय, 40 टेस्ट और 58 टी20I मैच खेले। उन्होंने कुल 11,778 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए जिसमें 17 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं।

युवराज ने 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 42 अर्धशतक शामिल थे। युवराज ने 40 टेस्ट खेले, जिसमें 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 169 रन रहा, जो उन्होंने 2007 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story