Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सानिया के पोस्ट पर युवराज सिंह को लगी मिर्ची, यूजर्स ने इस तरह लिए मजे

युवराज सिंह ने सानिया मिर्जा द्वारा किए गए पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। सानिया मिर्जा ने सोमवार को दो फोटो शेयर कि जिसमें एक फोटो पुरानी जिसमें वो थोड़ी मोटी दिखाई दे रही है जबकि दूसरी फोटो अभी की है जिसमें वो फिट दिखाई दे रही हैं। सानिया ने बताया कि उन्होंने अपने वजन 89 से 63 किया है।

सानिया के पोस्ट पर युवराज सिंह को लगी मिर्ची, यूजर्स ने इस तरह लिए मजे
X
युवराज सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा द्वारा किए गए पोस्ट पर कमेंट किया जिसके बाद यूजर्स ने उनसे मजे भी लिए। सानिया मिर्जा ने सोमवार को एक फोटो शेयर किया जिसमें एक तस्वीर पुरानी थी और एक नई फोटो। सानिया मिर्जा ने फोटो के साथ लिखा कि उन्होंने अपना वजन चार महीने में 89 से 63 किया है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कमेंट किया।

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने कमेंट में लिखा उफ उफ मिर्ची, इसके बाद एक यूजर्स ने लिखा - देखो भाभी इनकी हरकत। युवराज सिंह के इस कमेंट को 106 यूजर्स ने लाइक किया। युवराज सिंह कल ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर चैरिटी मैच का हिस्सा थे।

इस बुशफायर चैरिटी मैच में ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के दिग्गज खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। इस चैरिटी मैच से 70 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर से अधिक की राशि जुटाई गई है जो रहत कोष में दी जाएगी।


सानिया मिर्जा

महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मालिक से शादी की थी। सानिया ने पोस्ट में मां बनने के बाद और एक अभी की फोटो शेयर की जिसमें काफी अंतर देखा जा सकता है।

सानिया मिर्जा ने लिखा आप अपने लक्ष्य पर डटे रहिए फिर चाहे कोई आपसे क्यों न कहता रहे कि आप उसे पूरा नहीं कर सकते। सानिया मिर्जा ने अपने चाहने वालों को प्रेरित करते हुए लिखा कि अगर मै अपना वजन घटा सकती हूं और अपने लक्ष्य को पा सकती हूं तो फिर कोई भी इसे पूरा कर सकता है।

और पढ़ें
Next Story