Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Yuvraj Singh Birthday Spacial: क्रिकेट खेलने से पहले इस फिल्म में काम कर चुके हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी है, बल्कि एक बेहतरीन एक्टर भी हैं, युवराज ने एक पंजाबी फिल्म में काम किया है, जिसमें उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है

Yuvraj singh Birthday Spacial : क्रिकेट खेलने से पहले इस फिल्म में काम कर चुके हैं युवराज सिंह
X
Yuvraj singh Birthday Spacial : क्रिकेट खेलने से पहले इस फिल्म में काम कर चुके हैं युवराज सिंह

Yuvraj singh Birthday Spacial युवराज सिंह को एक हरफनमौला क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है। जो किसी बड़े से बड़े बॉलर की लाइन और लेंथ को बिगाड़ देते थे। युवराज सिंह को अक्सर आपने क्रिकेट के मैदान पर देखा होगा नाचते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह एक फिल्म में एक्टिंग भी कर चुके हैं। युवराज बतौर एक चाईल्ड एक्टर के रूप में ग्यारह साल की उम्र में एक पंजाबी फिल्म मेंहदी शगना दी में काम कर चुके हैं।


इस फिल्म में मशहूर पंजाबी गायक और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी थे। इस फिल्म में हंसराज हंस ने मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया है। यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। युवराज के पिता एक क्रिकेटर भी रह चुके हैं। लेकिन उनका क्रिकेट करियर कुछ ज्यादा खास नहीं चला था। जिसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया था और वह एक पंजाबी एक्टर के रूप में काम करने लगे। योगराज सिंह युवराज सिंह को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे। जिसके लिए वह युवराज को कड़ी ट्रेनिंग कराया करते थे।


योगराज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह युवराज को रात में भी प्रेक्टिस कराया करते थे। जिसकी वजह से वह कई बार थक जाते थे। युवराज को फिल्में देखना बहुत पसंद था। जिसकी वजह से युवराज पर ज्यादा प्रेशर न पड़े। इसलिए योगराज ने उन्हें मेंहदी शगना दी फिल्म एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम दिलाया था। जिसे युवराज ने बखूभी निभाया भी था। युवराज सिंह को नाचने गाने के अलावा खाने का भी खूब शौक है। वह तरह- तरह का खाना खाना भी पसंद करते हैं।


युवराज इस समय में नाश्ते में दूध और अंडा लेना पसंद करते हैं। इसके अलावा नाश्ते में फल भी खाते हैं। इसके साथ ही वह लंच और डिनर में मसूर की दाल, रोटी, चिकन और मटर पनीर के साथ सलाद को भी शामिल करते हैं। सन 2012 में कैसंर जैसी बिमारी से पीड़ित होने के बाद युवराज सिंह डॉक्टर की सलाह से ही कुछ खाते या पीते हैं। जिसमें वह बाहर का खाना बहुत ही कम खाते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story