Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Year Ender 2021: T20 World Cup में जड़े थे इन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन, देखें आंकड़े

इस साल यूएई में आयोजित हुए टी20 वर्ल्डकप में खिताब तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया। लेकिन चर्चा में वो खिलाड़ी रहे जिन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की।

Year Ender 2021: T20 World Cup में जड़े थे इन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन, देखें आंकड़े
X

खेल। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International cricket) के लिहाज से देखा जाए तो साल 2021 काफी अच्छा साल रहा है। बता दें कि, इस साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई (UAE) में हुआ। वहीं टी20 विश्व कप के फाइनल मिकबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) भिड़ी थीं। इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस बड़े टूर्नामेंट में दुनिया भर के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। हम आज बात करने वाले हैं ऐसे 4 बल्लेबाजों की, जिन्होंने टी20 विश्व कप में जड़े थे सबसे ज्यादा रन।

1. बाबर आजम (Babar Azam)


पाकिस्तान के कप्तान और वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला टी20 विश्व कप में खूब चला। उन्होंने इस दौरान 6 मुकाबलों में 60.60 की शानदार औसत के साथ 303 रन जड़े थे। बाबर की शानदार कप्तानी के चलते पाकिस्तान टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल का रास्ता तय किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

2. डेविड वॉर्नर (David Warner)


टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम को खिताबी मुकाबले पर कब्जा जमाने में अहम भूमिका अदा की थी। उनकी ओर से विश्व कप के सभी मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। डेविड वॉर्नर ने 7 मुकाबलों में 48.16 की औसत के साथ 289 रन बनाए थे।

3. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)


पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने विश्व कप में 6 मुकाबले खेलते हुए 70.25 की औसत के साथ 281 रन बनाए। साथ ही बाबर आजम के साथ हर मुकाबले में शानदार साझेदारी करते हुए पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल तक पंहुचाने में अहम योगदान था।

4. जोस बटलर (Jos Buttler)


इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की ओर से भी टी20 विश्व कप में जोरदार बल्लेबाजी देखने को मिली। बटलर ने वर्ल्ड कप के 6 मुकाबलों में 89.66 की शानदार औसत के साथ 269 रन जड़े थे।

और पढ़ें
Next Story