WTC Final: आईसीसी ने WTC फाइनल के लिए खोला खजाना, मिलेगी इतनी इनामी राशि

WTC Final: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल 7 जून से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) मैदान पर खेला जाएगा। WTC फाइनल के लिए 12 जून का दिन रिजर्व डे (Reserve Day) के तौर पर रखा गया है। यदि इस मैच के दौरान बारिश या अन्य किसी कारण से किसी दिन खेल रुकता है, तो खेल के पांच दिनों को पूरा करने के लिए 12 जून को खेला जाएगा।
38 लाख डॉलर है WTC की इनामी राशि, इन टीमों को मिलेंगे इतने पैसे
आईसीसी (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर की इनामी राशि देगी, जो 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि है। जबकि उपविजेता (Runners-up) को 8 लाख डॉलर यानी 6 करोड़ 60 लाख रुपये मिलेंगे। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) को 4.5 लाख अमेरिकी डॉलर, नंबर चार पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम को 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। नंबर 5 पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम को 2 लाख डॉलर मिलेंगे। वहीं नंबर 6 पर न्यूजीलैंड, नंबर 7 पर पाकिस्तान, नंबर 8 और वेस्टइंडीज और नंबर 9 और रहने वाली बांग्लादेश की टीम को एक-एक लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
Prize pot for the ICC World Test Championship 2021-23 cycle revealed 💰
— ICC (@ICC) May 26, 2023
Details 👇https://t.co/ZWN8jrF6LP
पिछले WTC में भी इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इंग्लैंड के साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए उतरेगी।