WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हार का खतरा, वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप

WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हार का खतरा, वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप
X
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। लेकिन फाइनल मैच से पहले ही भारत के लिए एक बड़ी चिंता की खबर है।

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेला जाएगा। पिछली बार टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम फाइनल के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। लेकिन फाइनल से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है।

आईसीसी ने जारी की अंपायर्स की लिस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने WTC फाइनल के लिए अंपायर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ, न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फानी मैदानी अंपायर होंगे। वहीं, रिचर्ड केटलब्रो को टीवी अंपायर और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को चौथे अंपायर होंगे। वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। गफ्फनी का यह अरने करियर का 49वां टेस्ट मैच होगा। वहीं, 59 वर्षीय इलिंगवर्थ अपने 64वें मैच में अंपायर की भूमिका में होंगे।

रिचर्ड केटलब्रो को भारतीय टीम के नजरिए से अनलकी मना जाता है। दरअसल, 2014 के बाद से केटलेब्रो ने जब भी भारत के मैच में अंपायरिंग की है, भारत को हार झेलनी पड़ी है। 2014 टी20 वर्ल्डकप, 2015 वन डे वर्ल्डकप, 2016 टी20 वर्ल्डकप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, और 2019 वन डे वर्ल्डकप में केटलब्रो मैदानी अंपायर थे, जबकि 2021 के WTC फाइनल में केटलब्रो टीवी अंपायर थे।


WTC फाइनल में केटलब्रो के अंपायर होने से कई भारतीय क्रिकेट फैंस नाखुश हैं और वह सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story