Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

WTC Final 2023 Day 4: भारत के गिरे तीन विकेट, कोहली और रहाणे ने संभाला मोर्चा

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट दिया है। नीचे पढ़िये तमाम अपडेट्स...

WTC Final 2023 Day 4 India vs Australia scorecard updates oval stadium test cricket match world test championship
X

आजिंक्य रहाणे और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी। 

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) के फाइनल मैच (Final Match) के चौथे दिन आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया का प्रयास भारत को बड़ा टारगेट (Big Target) देने का रहेगा, वहीं भारतीय टीम तेजी से छह विकेट चटकाना चाहेगी। यह मैच भी आज शाम साढ़े तीन बजे शुरू होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Ind vs Aus Live streaming) आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। साथ ही, दूरदर्शन पर भी फ्री में मैच देख सकते हैं। मैच की तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...

Ind vs AUS WTC Final 2023 Day 4 Updates

कोहली और राहणे ने संभाला मोर्चा

भारत के लिए कोहली और राहणे ने मोर्चा संभाला हुआ है। भारत ने 151 रन पर तीन विकेट गंवाए हैं।

रोहित शर्मा के बाद भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बाद चेतेश्वर पुजारा का भी विकेट गिर गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के तीन विकेट ले लिए हैं।

भारत को लगा दूसरा झटका, गिल के बाद रोहित आउट

भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। गिल के बाद रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हुए हैं। भारत ने अब 92 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया पहला झटका, 41 रन के स्कोर पर गिल आउट

आस्ट्रेलिया ने भारत को 41 रन के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका दे दिया है। शुभमन गिल 19 गेंदो पर 18 बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।

ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित की, भारत को दिया 444 रन का लक्ष्य

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी 8 विकेट पर 270 बनाकर पारी घोषित की, भारत को दिया 444 रन का लक्ष्य। इस समय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रिज पर टिके हुए हैं। रोहित शर्मा 14 रन पर और गिल 9 रन पर खेल रहे हैं।

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 374 रन की बढ़त

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया भारत पर 374 रन की बढ़त बना चुका है। इस समय एलेक्स कैरी 46 रन बनाकर और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जडेजा ने कैमरून ग्रीन को चलता किया

भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 63 वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर भारत को 6वीं सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 355 रन की हो गई है।

उमेश ने दिलाई सफलता

भारत ने चौथे दिन के खेल की शानदार शुरुआत की। मार्नस लाबुशेन 41 रन और कैमरून ग्रीन 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए उमेश यादव को गेंद सौंपी। उमेश ने रोहित की उम्मीदों को पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में गिरा। वे 41 रन पर आउट हुए हैं। वे पुजारा के हाथों कैच आउट हुए हैं।

भारत के लिए वापसी का मौका

मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों (Bowlers) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स (Openers) को सस्ते में चलता किया। डेविड वार्नर (David Warner) को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक रन के निजी स्कोर पर और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को 13 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव (Umesh Yadav) ने चलता किया। तीसरे दिन का खेल का खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 123 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 34 रन और ट्रेविस हेड (Travis Head) 18 रन के निजी स्कोर को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सस्ते में आउट किया।

लंच से पहले चटकाने होंगे छह विकेट

इस मैच के चौथे दिन अगर भारतीय गेंदबाज लंच (Lunch) के पहले तक ऑस्ट्रेलियाई टीम को 200 रनों के भीतर तक समेट देते हैं, तो ऐसे में भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाने का मौका होगा। अगर भारतीय ओपनर दिन के अगले दो सेशन (Session) में अच्छी बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाने में कामयाब होते हैं, तो मैच में बढ़त बना सकते हैं।

तीसरे दिन फॉलोऑन से बचा था भारत

अजिंक्य रहाणे, जडेजा और शार्दुल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत फॉलोऑन से बच गई। भारत ने कुल 296 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए मैदान में उतरी। हालांकि पहले दिन की तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके मनमुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 123 रनों पर ही चार विकेट चटका दिए थे। ऐसे में अगर भारतीय टीम लंच से पहले बाकी के छह विकेटों को चटका सकती हैं तो निश्चित ही ट्रॉफी का दावेदार बन सकती है।

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा के पास कपिल देव और धोनी के क्लब में शामिल होने का मौका

अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की तरह करनी होगी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 469 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 151 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इससे भारतीय प्रशंसकों में खासी निराशा थी। इसके बाद तीसरे दिन के खेल में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार प्रदर्शन कर 109 रन की साझेदारी (Partnership) की। उनके प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम (Indian Team) 296 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को आने वाली पारी में अंजिक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर की तरह बल्लेबाजी करनी होगी।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story