WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिट, अब दिखेगी घातक गेंदबाजी

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Word Test Championship) के लिए फिट हो चुके हैं। आईपीएल 2023 में जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। बीच आईपीएल के दौरान जोश हेजलवुड को साइड शोरनेस (Side Soreness) चोट (injury) की समस्या हो गई और वह बीच में ही आईपीएल टूर्नामेंट छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। जोश हेजलवुड ने एहतियात बरतते हुए कुछ दिनों तक आराम किया। इसके बाद जब उन्होंने फिर से स्कैन कराया, जिसमें चोट सामान्य हो चुकी है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के इंग्लैंड निकलने से पहले खुद को फिट घोषित कर दिया है। चोट से उबरकर, कुछ दिन आराम करने के बाद जोश हेजलवुड WTC फाइनल की तैयारियों में जुट गए हैं और वह अब निरंतर तेज गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
Josh Hazlewood declared fit for WTC final against India
— Cricket.com (@weRcricket) May 22, 2023
The Aussie pacer returned home before Bangalore's must-win clash against Gujarat Titans due to side soreness.
🔗https://t.co/XcFndwQrx8#JoshHazlewood | #Australia | #WTCFinal | #AUSvIND pic.twitter.com/KWDycp2jg6
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं हेजलवुड
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक 59 टेस्ट मैच की 111 परियों में 25.83 की गेंदबाजी एवरेज के साथ 222 विकेट चटका चुके हैं। हेजलवुड ने 69 वन डे(One Day International) मैचों में 4.58 की इकोनॉमी रेट, 33.57 की स्ट्राइक रेट और 25.61 की एवरेज के साथ 108 विकेट चटका चुके हैं। वहीं 41 टी-20 मैचों में उन्होंने 58 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.69 का रहा है।
कब होगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने इंग्लैंड में जून के महीने में बारिश की संभावना को देखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय रिजर्व डे के रूप दिया है। अगर टेस्ट मैच के किसी दिन बारिश खलल डालती है और उस दिन मैच नही हो पाता है, तो अतिरिक्त दिन मैच खेला जाएगा।