क्या आप पहचान सकते हैं इन भारतीय क्रिकेटरों को, रिधिमान साहा ने दिया है टास्क
Coronavirus : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में विकेट कीपर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी रिधिमान साहा ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक टास्क टास्क दिया है। एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से फोटो में नजर आ रहे क्रिकेटरों के नाम बताने को कहा है। आप भी कमेंट के जरिए इन खिलाड़ियों के नाम बता सकते हैं।

भारत में यह समय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होता है, क्योंकि अगर कोरोना वायरस का असर भारत में नहीं होता तो इस समय सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन शुरू हो चुका होता। कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था, अब मुमकिन है कि आईपीएल 2020 कैंसिल भी हो सकता है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में विकेट कीपर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी रिधिमान साहा ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक टास्क टास्क दिया है।
रिधिमान साहा ने दिया क्रिकेट टास्क
रिधिमान साहा भी बाकी क्रिकेट्स की तरह ही सेल्फ आइसोलेशन यानी अपने घर पर रह रहे हैं। सभी को घरों में रुकने की सलाह कोरोना वायरस के फैलने को रोकने के लिए दिया गया है।
रिधिमान साहा ने एक पुरानी फोटो शेयर की है, इस फोटो में कई भारतीय क्रिकेटर्स दिख रहे हैं। इसी को लेकर रिधिमान साहा ने क्रिकेट फैंस को टास्क दिया है। फोटो में आपको पहचानना है और बताना है कि कौन कौन सा भारतीय क्रिकेटर इस फोटो में मौजूद है।
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India)
कोरोना वायरस अब तक भारत में लगभग 1100 लोगों को संक्रमित कर चुका है, वहीं कई लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने में भारत सरकार की मदद करने को कई क्रिकेट्स ने बड़ी रकम दी है। आज ही विराट कोहली ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दिया है। पीएम केयर्स फंड में बीसीसीआई ने 51 करोड़ की बड़ी राशि दी है, वहीं सचिन तेंदुलकर 50 लाख रूपये की मदद दी है। बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने भी 50 लाख के चांवल दान में दिए हैं।
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए पूरे देश 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है, जिसकी समयअवधि 15 अप्रैल को खत्म होगी। कोरोना वायरस ने अब तक सबसे ज्यादा नुक्सान इटली, अमेरिका और चीन में पहुंचाया है।