World Cup 2023: पाक क्रिकेट टीम को मिला वीजा, विश्व कप के लिए इस दिन पहुंचेगी भारत!

World Cup 2023: विश्वकप के लिए भारत दौरे पर आ रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी है। टीम को भारत आने के लिए सोमवार को वीजा मिल गया है। कहा जा रहा है कि पाक टीम बुधवार की देर रात यानी 27 सितंबर को भारत पहुंचेगी। इसके अलावा अफगानिस्तान टीम को भी वीजा जारी कर दिया गया है। पाक टीम का पहला मुकाबला शुक्रवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व कप से पहले दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच काफी ड्रामा चल रहा है और पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समिति ने विश्व कप के लिए भारत की यात्रा को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें फाइनल सहित अधिकांश प्रमुख मैच कोलंबो में आयोजित किए गए थे।
नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी पाक टीम
पाक टीम पहले हैदराबाद में वार्म अप मैच खेलेगी। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी में टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी और अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। पाक और नीदरलैंड का यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वर्ल्ड कप मैच 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
भारत को कभी नहीं हरा पाई पाकिस्तानी टीम
दस देशों का विश्व कप 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू हो रहा है और इसके अभ्यास मैच शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को कभी नहीं हराया है।
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 Live: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास