World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को दी मात, 99 रन से जीता मैच

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को दी मात, 99 रन से जीता मैच
X
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 99 रन से जीत हासिल कर ली है।

NZ vs NED Score: वर्ल्ड कप 2023 का महासमर शुरू हो चुका है। छठा मुकाबला आज सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 323 रन का टारगेट दिया था। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 223 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड का इस वर्ल्ड कप का ये दूसरा मैच है। वहीं, न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आज के मैच को मिलाकर 5 वनडे खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की।

New Zealand vs Netherlands Score:

न्यूजीलैंड ने 99 रन से जीत की हासिल

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को करारी मात देते हुए 99 रन से मैच जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 323 रन का टारगेट दिया था। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 223 रन ही बना पाई।

हार के करीब नीदरलैंड

नीदरलैंड हार की ओर तेजी से बढ़ रही है। नीदरलैंड ने 198 पर ही अपने आठ विकेट गवां दिए हैं।

नीदरलैंड के हुए 175 पर छह विकेट

नीदरलैंड के 175 रन पर छह विकेट हो गए। नीदरलैंड के विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवर्ड्स पवेलियन पहुंच गए हैं।

नीदरलैंड के गिरे चार विकेट

न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड मुश्किल में नजर आ रही है। नीदरलैंड के 146 रन पर चार विकेट हो गए हैं। टीम का पहला विकेट 21, दूसरा विकेट 43, तीसरा विकेट 67 और चौथा विकेट 117 रन पर गिरा है।

नीदरलैंड को मिला 323 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड की टीम ने 300 रन का स्कोर पार कर लिया है। टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 322 रन तक पहुंचा दिया है।

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा

कीवी टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। विल यंग 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल डेवोन कॉनवे 32 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट स्पिनर वैन डर मर्व ने चटकाया है।

न्यूजीलैंड ने अपना खाता खोला

आर्यन दत्त ने एक और मेडन ओवर फेंका, जिससे लगातार तीन मेडन ओवर हो गए। इसके बाद रयान क्लेन ने विल यंग के खिलाफ गेंद को फुल पिच किया, जिसे खूबसूरती से लॉन्ग-ऑफ की दिशा में बाउंड्री के लिए ड्राइव किया गया। ओवर में यंग ने एक और चौका लगाया, इस बार लेग साइड पर रयान ने इसे पूरा और पैड पर पिच किया, जिसे आराम से एक और बाउंड्री के लिए फ्लिक किया गया।


दोनों टीम की ओर से प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, विल यंग, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

नीदरलैंड्स

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, स्कॉट एडवर्ड्स, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

ये भी पढ़ें:- Assembly Election 2023: राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव का ऐलान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story