World Cup 2023: आईसीसी ने जारी की प्राइज मनी, जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

World Cup 2023: आईसीसी ने जारी की प्राइज मनी, जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश
X
आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान कर दिया है। जानिए किसको मिलेगा कितना इनामी राशि...

World Cup 2023: भारत में आयोजित हो रहे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आईसीसी ने विश्व कप 2023 की पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है। इस बार आईसीसी ने पुरस्कार राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इस बार कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। आईसीसी ने ने इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। विश्व कप 2023 कुल पुरस्कार 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। इसी के हिसाब से विजेता और उपविजेता को पुरस्कार राशि दी जाएगी। आइए जानते हैं कि किसे कितना इनामी राशि मिलेगा।

जीतने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश

विश्व कप 2023 में जीतने वाली टीम को आईसीसी से मोटी रकम की प्राप्ति होगी। अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो विश्व कप जीतनेवाली टीम को 33 करोड़ 17 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। यह इनामी राशि विश्व कप 2019 के बराबर ही है। वहीं अगर उपविजेता टीम की बात करें तो उन्हें 16 करोड़ 58 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। ऐसे में उपविजेता बनने वाली टीम को भी मोटी रकम की प्राप्ति होगी। वहीं वर्ल्ड कप में एक ग्रुप मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर की राशि मिलेगी।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिलेंगे इतने पैसे

विश्व कप 2023 के आखिरी चार यानि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 8 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान किए जाएंगे। इस तरह सेमीफइनल में पहुंचने वाले टीमों को भी मोटी रकम की प्राप्ति होगी। इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इसका पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाना है। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

Also Read: World Cup: पाकिस्तान ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story