Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

World Cup 2019 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से जुड़ी सारी जानकारी

World Cup 2019 Semi Final England vs Australia: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का दूसरा सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) गुरुवार यानि 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England vs Australia) के बीच बर्मिंघम में खेला जाना है। आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी।

World Cup 2019 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से जुड़ी सारी जानकारी
X
World Cup 2019 Semi Final England vs Australia Weather Report Match Details Head to Head Stats and Playing 11

World Cup 2019 Semi Final England vs Australia

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का दूसरा सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) गुरुवार यानि 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England vs Australia) के बीच बर्मिंघम में खेला जाना है। बुधवार (10 जुलाई) को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी।

मैच की जानकारी (World Cup 2019 Semi Final ENG vs AUS)

दिनांक: 11 जुलाई (गुरुवार) 2019

समय: सुबह 10:30 बजे (इंग्लैंड), शाम 7:30 बजे (ऑस्ट्रेलिया), दोपहर 3:00 बजे (भारत)

स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम

लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: हॉटस्टार


मौसम की जानकारी (World Cup 2019 Semi Final ENG vs AUS)

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए मौसम इतना अच्छा नहीं दिख रहा है क्योंकि पूरे दिन बारिश की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को मैच के लिए रिजर्व डे है और उस दिन मौसम साफ ​​रहने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (World Cup 2019 Semi Final ENG vs AUS)

इन दोनों टीमों ने कई मौकों पर वनडे क्रिकेट में एक दूसरे का सामना किया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 82 मैचों में जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड 61 मैच जीतने में सफल रहा है।अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड 2 मैच जीतने में सफल रहा है। इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच 67 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 34 मैचों में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया 31 मैच जीतने में सफल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन (World Cup 2019 Semi Final ENG vs AUS)

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन लियोन

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story