Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Women T20 World Cup: रिकॉर्ड तोड़ने की खुशी मनाने लगी पूनम यादव, लेकिन नहीं तोड़ पायीं रिकॉर्ड

Women T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज पूनम यादव ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट चटकायें।

Women T20 World Cup: रिकॉर्ड तोड़ने की खुशी मनाने लगी पूनम यादव, लेकिन नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
X
पूनम यादव

Women T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया जिसमें स्पिन गेंदबाज पूनम यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और भारतीय टीम को जीत दिलाई। पूनम यादव को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। लेकिन पूनम यादव को इस बात का अफसोस होगा कि आज वो जो रिकॉर्ड बना सकती थी वो नहीं बना पाई। हालांकि पूनम यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और चार ओवरों में 19 रन देकर महत्वपूर्ण 4 विकेट झटके।

पूनम यादव भारतीय महिला क्रिकेटर

महिला क्रिकेटर पूनम यादव ने पहला विकेट एलिसा के रूप में लिया, एलिसा का विकेट महत्वपूर्ण इसलिए था क्योंकि एलिसा 51 रन बना चुकी थी और उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया को नॉट आउट रहकर मैच जिताएंगी।

Also Read क्रिकेटर पूनम यादव बायोग्राफी

एलिसा के विकेट के बाद पूनम यादव ने अन्य तीन विकेट लिए। पूनम यादव के पास पांच विकेट लेने का मौका था और पूनम इस रिकॉर्ड के बेहद नजदीक पहुंच भी चुकी थी। दरअसल पूनम यादव ने पांचवे विकेट के रूप में बल्लेबाज डेलिसा को बोल्ड आउट किया और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की खुशी मानाने लगीं लेकिन तभी अंपायर ने बल्लेबाज को मैदान पर रुकने को कहा और इस डिलीवरी पर संदेह जताया।


स्क्रीन में देखने पर पता चला कि पूनम यादव की ये गेंद दो टिप लगने के बाद विकेट को जाकर लगी है जिसके बाद अंपायर ने इस गेंद को अनफेयर डिलीवरी करार दिया और इसे नो बॉल करार दी।

पूनम यादव क्रिकेट रिकॉर्ड

पूनम यादव ने अपने करियर में 63 अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 89 विकेट चटकाएं हैं। पूनम यादव का टी20 करियर में सर्वश्रेष्ठ बोलिंग स्कोर 9 रन देकर 4 विकेट हासिल करना हैं। आज अगर पूनम यादव को ये पांचवा विकेट मिलता तो ये क्रिकेटर पूनम यादव का सर्वश्रेष्ठ बोलिंग प्रदर्शन बन जाता।

और पढ़ें
Next Story