IPL 2023 की इस एंकर के दीवाने हुए फैंस, जानिए कौन है स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर नशप्रीत कौर

IPL 2023 की इस एंकर के दीवाने हुए फैंस, जानिए कौन है स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर नशप्रीत कौर
X
Nashpreet Singh: नशप्रीत कौर आईपीएल प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कौन हैं आईपीएल 2023 की ये स्पोर्ट्स प्रेजेंटर नशप्रीत कौर . . .

Who is Nashpreet Singh: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि आईपीएल दुनिया भर में सबसे ग्लैमरस खेल आयोजनों में से एक बन गया है। आईपीएल में ग्लैमर का तड़का कोई नई बात नहीं है। चौकों-छक्कों की बारिश होने पर चीयर लीडर्स अपने डांस मूव्स से फैंस का जमकर मनोरंजन करती हैं। क्रिकेट और ग्लैमर का यह तड़का फैन्स को भी काफी पसंद आता है। इस सीजन के आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाने नई स्पोर्ट्स एंकर नशप्रीत कौर आई हैं। नशप्रीत कौर आईपीएल प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं। ऐसे में आइए बताते है कि कौन हैं आईपीएल 2023 की ये स्पोर्ट्स प्रजेंटर नशप्रीत कौर. . .

कौन हैं नशप्रीत कौर


नाशी सिंह के नाम से लोकप्रिय नशप्रीत कौर फिजी में जन्मी एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई मॉडल हैं। संगीत सुनना, गिटार बजाना, खाना बनाना, नृत्य करना और व्यायाम करना नशप्रीत के शौक हैं। नशप्रीत कौर तोभ टैलेंट, प्रीटी सीक्रेट्स और रनवे लाइफस्टाइल जैसी एजेंसियों के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। उन्होंने स्ट्रिंग्स नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है।नशप्रीत कौर ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत तान्या पावेल मॉडल एजेंसी से की थी। 2013 में, उन्होंने कॉस्मोपॉलिटन मॉडल खोज प्रतियोगिता में भाग लिया और मेलबर्न में राष्ट्रीय फाइनल में शीर्ष 5 में रहीं। नशप्रीत ने मेलबर्न विश्वविद्यालय में औषधीय अध्ययन में बायोमेडिसिन पूरा किया है। बता दें कि नशप्रीत कौर आईपीएल से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी एंकरिंग करती देखी जा चुकी है। इसके बाद नशप्रीत कौर आईपीएल एंकर बनीं और काफी लोकप्रिय हो गईं।


इसके अलावा आईपीएल 2023 में आज के मैच की बात करें तो आज दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं, दूसरे मैच की बात करें तो दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story