ODI World Cup: वेस्टइंडीज के विश्व कप से बाहर होने बाद इयान बिशप हुए भावुक, कहा - यह देखना दिल दुखाने जैसा

ICC World Cup: वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होने बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ हारकर विश्व कप से बाहर हो गई है। ऐसे में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप और कार्लोस ब्रेथवेट ने इसे दुखद बताते हुए कहा कि यह अब तक का खराब प्रदर्शन है। इससे बुरा अब तक कुछ भी नहीं हुआ है।
वेस्टइंडीज के हारते ही वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप (Ian Bishop) ने कहा, '' यह हृदय विदारक घटना है! यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज टीम में इस साल होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। यह पहले से ही तय था। क्रिकेट विश्व कप की दो बार की विजेता, दो बार की विश्व टी20 चैंपियन टीम के लिए यह गिरावट दुखद है। वेस्टइंडीज के लिए कुछ भी काम नहीं आया, चाहे वह कप्तान बदलना हो, कोच बदलना हो, वेस्टइंडीज ने जो चाहा उसे बदल दिया, लेकिन फिर भी नतीजा सिफर ही रहा।"
Where to now for the West Indies?
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2023
Ian Bishop and Carlos Brathwaite on the side after their #CWC23 hopes were dashed 👇https://t.co/CSUFVksCHh
कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने कहा, "यह गिरावट का सबसे निचला स्तर है। हम इससे नीचे नहीं गिर सकते हैं। इससे पहले भी टीम मुश्किल दौर से गुजरी है, लेकिन इससे बुरा कुछ नहीं हुआ है। हम भले ही अमेरिका (America) के खिलाफ जीत गए थे, लेकिन खराब प्रदर्शन वहीं से शुरू हुआ। जैसे-जैसे हमने मैच खेला हम बदतर प्रदर्शन करते गए। पिछले 18 एकदिवसीय (Oneday) मैचों में हम केवल सात मौकों पर दस विकेट लेने में सफल रहे हैं।”
इयान बिशप के एक सवाल का जवाब देते हुए कार्लोस ने कहा “बहुत सारे मुद्दे हैं। शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford), ओशाने थॉमस थॉमस (Oshaine Thomas) और फैबियन एलन (Fabien Allen) 2019 विश्व कप टीम में थे और चार साल बाद आप एक नई फसल की तलाश में हैं। आप लगातार ऐसा नहीं कर सकते हैं। प्रतिभा की पहचान करना एक बात है लेकिन आप उस प्रतिभा को कैसे विकसित करते हैं यह एक ऐसी चीज़ है जिसे करने की ज़रूरत है। एक प्रणाली की आवश्यकता है। यदि किसी व्यक्ति की पहचान की गई है तो घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी से लेकर ए टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा होनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि सफलता न केवल समय-समय पर मिले, बल्कि उस सफलता को बनाए रखने की भी जरूरत है।"
Also Read: प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं नीरज चोपड़ा, कहा- अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी