तो क्रिकेट से संन्यास लेंगे Universe Boss!, अपने घर में आखिरी मैच खेलने की जताई इच्छा

तो क्रिकेट से संन्यास लेंगे Universe Boss!, अपने घर में आखिरी मैच खेलने की जताई इच्छा
X
दरअसल गेल ने इच्छा जताई थी कि वह अपना आखिरी मुकाबला अपने घर जमैका (Jamaica) में खेलना चाहते हैं। वहीं अब लगता है कि यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) की ये इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।

खेल। दुनिया में अपनी तूफानी बल्लेबाजों के लिए पहचान बनाने वाले वेस्टइंडीज (West Indies) के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने हाल में अपनी एक ख्वाहिश बताई थी। दरअसल गेल ने इच्छा जताई थी कि वह अपना आखिरी मुकाबला अपने घर जमैका (Jamaica) में खेलना चाहते हैं। वहीं अब लगता है कि यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) की ये इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।

वहीं क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कैरेबियन अध्यक्ष रिकी स्केरिट के हवाले से लिखा गया है कि हम ऐसा करना पसंद करेंगे और ये विचार अच्छा भी है। हालांकि, उन्होंने इसके समय पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन CWI के सीईओ जॉनी ग्रेव ने इस बा के संकेत दिए है कि अगले साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला टी20 हो सकता है।

बता दें कि एक रेडियो स्टेशन से ग्रेव ने कहा है कि हम जनवरी के दूसरे हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले की सीरीज खेलेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद एक टी20 मैच खेलना है जो सबिना पार्क में होना है। साथ ही इन मुकाबलों में दर्शकों की एंट्री को मंजूरी मिलती है। तो ये मैच गेल को उनके घर पर फेयरवेल देने के लिए सबसे बेहतरीन मौका है।

गेल ने जताई थी इच्छा

बता दें कि यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2021 के दौरान अपना आखिरी मुकाबला अपने घेरलू मैदान पर खेलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि मैंने अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन अगर वह मुझे जमैका में मेरे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका देते हैं तो मैं धन्यवाद कहूंगा।

गौरतलब है कि गेल ने अपने क्रिकेट करियर में 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें टेस्ट में 7214, वनडे में 10,480 रन बनाए टी20 में उन्होंने 1899 रन बनाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story