Ind vs Eng: द्रविड़ के बाद VVS Laxman होंगे T20 मैच में इंडिया के कोच

Ind vs Eng: द्रविड़ के बाद VVS Laxman होंगे T20 मैच में इंडिया के कोच
X
Ind vs Eng T20 Series : 7 जुलाई से इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन T20 मैच की सीरीज शुरू होने वाली है। जिसके कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे।

एजबेस्टन में टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ तीन T20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इसका पहला मुकाबला 7 जुलाई को होने वाला है जिसमें वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच होंगे।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच 5 जुलाई को खत्म होंगे और इसके 2 दिन बाद ही दोनों देशों के बीच पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में विराट, बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी नहीं होंगे साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इसका हिस्सा नहीं रहेंगे। इसलिए BCCI ने ये फैसला लेते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को पहले T20 मैच का हेड कोच बनाया है।

आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण ही थे टीम के कोच

इससे पहले हार्दिक की कप्तानी में इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था। वहां 2 T20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच लक्ष्मण ही थे, क्योंकि राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे। वीवीएस लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख भी है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, उमरान मालिक, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर और युजवेंद्र चहल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story