PBKS vs GT: शुभमन गिल की इस हरकत पर गुस्सा हुआ दिग्गज प्लेयर, भड़कते हुए कह डाली तमाचा जड़ने की बात

PBKS vs GT: शुभमन गिल की इस हरकत पर गुस्सा हुआ दिग्गज प्लेयर, भड़कते हुए कह डाली तमाचा जड़ने की बात
X
PBKS vs GT: 67 रन बनाने वाले गिल को अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर सैम ने आउट किया। अगर आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया मैदान में नहीं होते, तो गुजरात को इस सीजन में एक और हार का सामना करना पड़ता।

Virender Sehwag says on Shubman Gill: आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। राहुल तेवतिया ने एक बार फिर गुजरात को मुश्किल स्थिति में निकालते हुए जीत दिलाई। गुजरात की जीत में तीनों विभागों के खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी किया। एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जिसने गुजरात की जीत में बेहद अहम योगदान दिया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम का उभरता हुआ सितारा शुभमन गिल है। ओपनर गिल ने इस मैच में 67 रन की पारी खेली थी, लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को गिल की ये पारी बिल्कुल पसंद नहीं आई और वीरू ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।

मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि शुभमन ने 49 गेंदों में 67 रन बनाए लेकिन जब उन्होंने फिफ्टी पूरी की थी, तो उन्होंने 41-42 गेंदों में अर्धशतक बनाया होगा। यानी उन्होंने आखिरी 7-8 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्होंने तेजी से रन तब बनाने शुरू किए जब उनकी फिफ्टी हो गई। ऐसे में अगर वह फिफ्टी से चूक जाते तो गुजरात आखिरी ओवर में 7 की जगह 17 रन चेज कर रही होती। आप यह नहीं सोच सकते कि मैं पहले फिफ्टी लगाऊंगा और हम मैच जीत जाएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।

सहवाग ने कहा आगे कहा कि यह क्रिकेट है। जब आप टीम के बजाय अपने खुद के प्रदर्शन के बारे में सोचने लगते हैं, तो आपको क्रिकेट से एक करारा तमाचा मिलेगा। ऐसा मत सोचो। अगर उन्होंने फिफ्टी के बाद जैसी बल्लेबाजी की होती, तो वह टीम के लिए कुछ और गेंदें बचा सकते थे।


शुभमन गिल आखिरी ओवर में आउट हो गए

आपको बता दें कि इस मैच में गुजरात की टीम 154 रनों का पीछा कर रही थी और शुभमन गिल की धीमी बल्लेबाजी के कारण मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया। आखिरी ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए और मामला दो गेंदों में चार रन तक पहुंच गया था, यही वो लम्हा था जहां से मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन राहुल तेवतिया ने सैम करन की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी। हालांकि, शुभमन गिल की पारी एक बार फिर कटघरे में आ गई। शुभमन गिल ने पावरप्ले में 9 गेंदों में 17 रन बनाए और वह बीच के ओवरों में भी अच्छा खेल रहे थे और 22 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन यहां से उन्होंने 18 गेंदें खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया और यही कारण था कि यह मैच इतना करीब पहुंच गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story