Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने खेला क्रिकेट, वायरल हुआ-VIDEO

भारतीय टीम (Indian team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अभी सुर्खियों में हैं। अनुष्का शर्मा दिग्गज महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनी बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की तैयारियों में लगी हुई हैं।

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने खेला क्रिकेट, वायरल हुआ-VIDEO
X

खेल। भारतीय टीम (Indian team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अभी सुर्खियों में हैं। अनुष्का शर्मा दिग्गज महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनी बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर गेंदबाजी करते हुए अपना एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है। जिसके बाद उनको लगातार कुछ यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा को क्रिकेटर के अंदाज देखते हुए एक यूजर ने कहा, अब ये बनेगी आरसीबी की नई नई कप्तान।

वहीं, दूसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'अब घोड़े की रेस में गधे भी शामिल हो गए। वहीं और भी लोगों ने अनुष्का को इसी अंदाज में ट्रोल किया और भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने जो वीडियो साझा किया है उसमें वो एक्सरसाइज के बाद वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही करती हुई नजर आ रही हैं।

अनुष्का काली टी-शर्ट और ट्राउजर के साथ कैप लगाए हुए झूलन गोस्वामी के अंदाज में इस वीडियो में दिख रही हैं। विराट की पत्नी अनुष्का ने इस वीडियो को साझा करने के साथ उसके कैप्शन में लिखा, 'गेट सेट गो।' अब तक अनुष्का की इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार लोगों ने देख लिया है।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story