West Indies दौरे पर Virat Kohli की फैन ने दिया स्पेशल गिफ्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

West Indies दौरे पर Virat Kohli की फैन ने दिया स्पेशल गिफ्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
X
Virat Kohli Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वयरल हो रहा है। इसमें एक लड़की कोहली को ब्रेसलेट गिफ्ट देते हुए नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर...

Virat Kohli Viral Video: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर है। वेस्टइंडीज (West Indies) के क्रिकेट फैंस से मिलते हुए, फैंस को ऑटोग्राफ (Autograph) देते हुए और उनके साथ फोटो क्लिक कराते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों कई बार देखा गया है। लेकिन इस बार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को एक लड़की कुछ देते हुए नजर आ रही है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे मैच में टीम के हिस्सा नहीं थे। दूसरे मैच के दौरान विराट कोहली अपने फैंस से मिल रहे होते हैं, जहां पर एक परिवार भी उनका इंतजार कर रहा होता है। जब कोहली उनसे मिलने पहुंचते हैं, तो एक लड़की उनसे कहती है कि मैने आपके लिए एक गिफ्ट बनाया है। वह लड़की कोहली को एक ब्रेसलेट देती है, जिसे वे लेकर तुरंत अपने हाथों में पहन लेते हैं। इस वीडियो को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।

ALSO READ: दूसरे वनडे में हार के बाद बोले राहुल द्रविड़, कहा - नए खिलाड़ियों को मौका देना मजबूरी

रोहित-कोहली बिना उतरी टीम, करना पड़ा हार का सामना

मैच की बात करें तो इस मैच में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा को भी बाहर बिठाया गया, जिससे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। मैच में कई खिलाड़ियों को मौका मिला, लेकिन टीम के कई युवा क्रिकेटर इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और भारत (India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते भारतीय टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक बनाया, लेकिन एक बार फिर इसे शतक में बदलने में असफल रहे। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 34 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav), रवीन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने क्रमश: 24, 10 और 16 रन बनाए। लेकिन संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल जैसे अन्य बल्लेबाजों में से कोई भी दोहरे अंक में स्कोर दर्ज करने में विफल रहा। जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान शाई होप को 80 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story