IPL 2023: विराट और गौतम के बीच फिर लड़ाई, दोनों पर लिया गया कड़ा एक्शन

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच सोमवार, 1 मई को खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों को ही लड़ते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान गंभीर और कोहली ने भी हाथ मिलाया। इसी समय लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक और विराट के बीच बहस हुई। गंभीर किसी बात को लेकर खफा नजर आ रहे थे। गंभीर विराट की ओर बढ़े और दोनों के बीच कुछ बातचीत होने लगी। कोहली कुछ शांत शब्दों के साथ आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गंभीर को शांत करने में असफल रहे। अमित मिश्रा चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश में आगे बढ़े। एलएसजी कप्तान केएल राहुल और कोच विजय दहिया कोहली को गंभीर से दूर ले गए। तब जाकर मामला शांत हुआ।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 1, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद से उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत काट लिया गया है। दोनों पर सोमवार को लखनऊ में मैच के बाद आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। कोहली और गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है। वहीं, एलएसजी गेंदबाज नवीन-उल-हक, जो लखनऊ के रन-चेज के 17 वें ओवर के दौरान कोहली के साथ बातों-बातों में विराट के साथ उलझ रहे थे, पर भी लेवल 1 के अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कहा जा सकता है कि नवीन-उल-हक की वजह से ही यह पूरा विवाद शुरू हुआ।
#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam Gambhir
— Mehulsinh Vaghela (@LoneWarrior1109) May 1, 2023
Amit Mishra
Naveen ul haq#LSGvsRCB pic.twitter.com/hkId1J33vY
आरसीबी ने जीता मुकाबला
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से रहा दिया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए RCB ने बोर्ड पर कुल 126/9 का स्कोर बनाया। कोहली ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 31 रन का योगदान दिया। एलएसजी की टीम 126/9 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।