IPL 2023: विराट और गौतम के बीच फिर लड़ाई, दोनों पर लिया गया कड़ा एक्शन

IPL 2023: विराट और गौतम के बीच फिर लड़ाई, दोनों पर लिया गया कड़ा एक्शन
X
Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: लखनऊ में बीती शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। अब इस पूरे मामले पर आईपीएल आयोजकों ने कड़ा एक्शन लिया है।

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच सोमवार, 1 मई को खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों को ही लड़ते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान गंभीर और कोहली ने भी हाथ मिलाया। इसी समय लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक और विराट के बीच बहस हुई। गंभीर किसी बात को लेकर खफा नजर आ रहे थे। गंभीर विराट की ओर बढ़े और दोनों के बीच कुछ बातचीत होने लगी। कोहली कुछ शांत शब्दों के साथ आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गंभीर को शांत करने में असफल रहे। अमित मिश्रा चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश में आगे बढ़े। एलएसजी कप्तान केएल राहुल और कोच विजय दहिया कोहली को गंभीर से दूर ले गए। तब जाकर मामला शांत हुआ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद से उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत काट लिया गया है। दोनों पर सोमवार को लखनऊ में मैच के बाद आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। कोहली और गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है। वहीं, एलएसजी गेंदबाज नवीन-उल-हक, जो लखनऊ के रन-चेज के 17 वें ओवर के दौरान कोहली के साथ बातों-बातों में विराट के साथ उलझ रहे थे, पर भी लेवल 1 के अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कहा जा सकता है कि नवीन-उल-हक की वजह से ही यह पूरा विवाद शुरू हुआ।

आरसीबी ने जीता मुकाबला

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से रहा दिया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए RCB ने बोर्ड पर कुल 126/9 का स्कोर बनाया। कोहली ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 31 रन का योगदान दिया। एलएसजी की टीम 126/9 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story