IND vs AUS 4th Test: लाइव मैच में शुभमन गिल से मारपीट करते दिखे विराट, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test: लाइव मैच में शुभमन गिल से मारपीट करते दिखे विराट, देखें वीडियो
X
Virat Kohli Video With Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। चौथे दिन विराट कोहली ने अपनी क्लास बैटिंग दिखाई। किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया।

Virat Kohli Video With Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। चौथे दिन विराट कोहली ने अपनी क्लास बैटिंग दिखाई। किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इस फॉर्मेट में शतक लगाया। उन्होंने 186 रन की मैराथन पारी खेली। मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली शुभमन गिल का हाथ मरोड़ते नजर आ रहे हैं।

नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली शुभमन गिल के पास जाते हैं और उनका हाथ पकड़कर उन्हें घुमाते हैं। विराट बार-बार गिल का हाथ मरोड़ते हैं, इस दौरान गिल चुपचाप खड़े नजर आते हैं। बता दें कि विराट कोहली अक्सर अपने खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। वायरल वीडियो में कोहली पहले गिल के कान में कुछ कहते हैं और फिर मस्ती में गिल का हाथ मरोड़ देते हैं। यही वजह है कि अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

गिल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाया

शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाए हैं। गिल ने 235 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से कुल 128 रन बनाए। गिल भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में तीनों प्रारूपों में शतक लगाया है। वहीं, अगर विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक शतक नहीं निकला था। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था, लेकिन उनका इंतजार और शतकों का सूखा अहमदाबाद में खत्म हो गया। विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर अपना 75वां शतक पूरा कर लिया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story