विराट कोहली अपनी शर्टलेस फोटो को लेकर हुए ट्रोल, यूजर बोले- 'जोरू से झगड़ा कर लिए हो क्या ?'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो में विराट शर्टलेस नजर आ रहे है। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कोहली का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक शर्ट लैस फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को विराट कोहली ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। विराट कोहली ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि जब हम खुद को अपने अंदर से झांककर देख लेते हैं तब हमें बाहर कुछ देखने की जरूरत नहीं होती।
As long as we look within, we won't need to seek anything outside. 💫 pic.twitter.com/CvUVElZwjm
— Virat Kohli (@imVkohli) September 5, 2019
विराट कोहली को इस फोटो के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है, एक यूजर्स ने लिखा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद चालान भरा और यह हालत हो गई। जबकि एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर का ट्रैफिक चालान भरने के बाद यह स्थिति हो गई।
लगता है इन भाई साहब का भी चालान काट दिया गया है.....😂😂😂😂😂
— RK Tiwari (@RKtiwarig) September 5, 2019
एक यूजर ने लिखा कि क्या हुआ अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या... 😭 😂😂 @AnushkaSharma tabhi ऐसी हालत हो गई क्या...
ओ , हेलो कप्तान साहब ये क्या हाल बना रखा है
— VishaL . (@VishalSatra1) September 5, 2019
जोरू से जगड़ा कर लिए हो, या
चालान कटवा लिए हो
अब जो हुआ सो कपड़े पहन लो कप्तान जी pic.twitter.com/8kK0xqBa2A
एक यूजर ने अनुष्का शर्मा की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ओ , हेलो कप्तान साहब ये क्या हाल बना रखा है, जोरू से जगड़ा कर लिए हो, या, चालान कटवा लिए हो , अब जो हुआ सो कपड़े पहन लो कप्तान जी।
Understand the deep message in his caption.... He is truly a KING 👑 RESPECT!! 💯
— Cl (@Cl59689102) September 5, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा कि विराट कोहली को सलाम, इस मैसेज की गंभीरता को समझाना चाहिए ना की उसका मजाक बनाना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App