Rishi Kapoor Died: Virat Kohli ने कहा ये सच नहीं असंभव है, ऋषि कपूर के निधन की खबर से टूटे कप्तान
Rishi Kapoor Died: र्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आदि क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Pay Tributes To Rishi Kapoor) टूट गए। विराट कोहली ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा-

Rishi Kapoor Death News: आज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Died At 67) का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ऋषि कपूर की तबियत खराब (Rishi Kapoor Health Problem) होने के चलते उन्हें एच आर रिलायंस अस्पताल (HR Reliance Hospital) में भर्ती किया गया था, जहां उनकी बुधवार रात को मौत हो गई। ऋषि कपूर के निधन की खबर (Rishi Kapoor Death News) सुनकर बॉलीवुड समेत खेल जगत (Cricketers Pay Tributes To Rishi Kapoor) भी शोक में डूब गया।
पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आदि क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Pay Tributes To Rishi Kapoor) ने ट्वीट कर लिखा- ये सच नहीं है, इस पर विश्वास करना नामुमकिन है। बीते कल इरफान खान (Irrfan Khan died At 54) और आज ऋषि कपूर जी। इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है कि ये महानायक हमें छोड़कर (Bollywood Legends Passes Away) चले गए। मेरी संवेदनाए उनके परिवार के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें (Rest In Peace Message)।
Also Read- ऐसा है रोहित शर्मा का डाइट प्लान, अंडो के शौकीन है हिटमैन
This is unreal and unbelievable. Yesterday Irrfan Khan and today Rishi Kapoor ji. It's hard to accept this as a legend passes away today. My condolences to the family and may his soul rest in peace 😟💔
— Virat Kohli (@imVkohli) April 30, 2020
कल इरफान खान का हुआ था निधन
कल बॉलीवुड कलाकार इरफान खान का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। आज एक दिन बाद ही बॉलीवुड के एक और कलाकार ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश शोक में हैं। ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत के अन्य लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।