Video: वायरल हो रहा Kohli का पंजाबी अवतार?, Pep से कहा इस बार भी ले के आना टाइटल

खेल। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) आए दिन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वह पूरी दुनिया में अपने खेल के प्रति काफी मशहूर हैं। मैदान हो या मैदान के बाहर वह हर जगह मस्ती के मूड में रहते हैं। कभी-कभी उनका पंजाबी अवतार भी सबके सामने आता रहता है। अब एक बार फिर विराट कोहली पंजाबी में मस्ती करते दिखे।
दरअसल रविवार को विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पंजाबी बोलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कोहली कह रहे हैं कि हाय पेप, पिछला सीजन हमारा बेहद अच्छा था, आपकी एनर्जी देखकर मैं काफी खुश हूं और टीम का उत्साह भी बढ़ा रहा हूं।
Chakk de fatte! 💪🏼 @PepTeam pic.twitter.com/OzBWXEF3wH
— Virat Kohli (@imVkohli) December 19, 2021
बता दें कि, कोहली का ये पंजाबी अवतार इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए है। रविवार को मैनचेस्टर सिटी और न्यूकासल का मुकाबला है। कोहली खुद भी मैनचेस्टर के फैन हैं और टीम के साथ जुड़े भी हैं। मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर Pep Guardiola हैं।
Pep Guardiola को ही कोहली शुभकामनाएं देते हुए कहते हैं कि, पेप, बोहत वदिया चल रहा है काम, तू कम खिचया है मैनसिटी विच, रुकणा नी हुण ठीक है। इस वारी वी टाइटल लै के जाणा है। बता दें कि इस समय विराट कोहली इस वक्त साउथ अफ्रीका में है और वहां टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं।