Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वेस्ट इंडीज दौरे से पहले विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित शर्मा के साथ अनबन पर कही ये बात

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहला दौरा वेस्ट इंडीज का है। इस दौरान टी-20, वनडे और दो टेस्ट मैच में भारत को खेलना है। वहीं रविवार को इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

वेस्ट इंडीज दौरे से पहले विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित शर्मा के साथ अनबन पर कही ये बात
X
Indian Cricket Team Captain Virat Kohli press conferrence before West Indies visit (Photo: ANI)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहला दौरा वेस्टइंडीज का है। इस दौरान टी-20, वनडे और दो टेस्ट मैच में भारत को खेलना है। वहीं रविवार को इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरों को लेकर जब सवाल किया गया तो कोहली ने कहा कि अगर ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा नहीं होता तो हमारे परास इस तरह का बेहतर प्रदर्शन नहीं होता। यह हमारी टीम में भाईचारा, विश्वास और समझ के कारण ही संभव है।



उन्होंने कहा कि मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहर पर दिख जाती है। मेरे और रोहित के बीच सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरे कहां से आ रही हैं। इसमें किसका फायदा है। मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल आपको यहां से नहीं बता सकता। आप खुद आकर देख लीजिए कि टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं। किस तरह हम कुलदीप यादव और महेंद्र सिंह धोनी के साथ एकसमान पेश आते हैं।


इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने कोहली को बीच में रोकते हुए कहा कि जिस तरह से यह टीम खेल रही है, कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है। ना मैं, ना कोहली और ना ही कोई और खिलाड़ी। जिस तरह से वे खेलते हैं, वह टीम के हित में है। अगर यह अनबन और अगल होने की बात सच्ची होती तो हम तीनों फॉर्मेट में इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे होते। यह सभी बकवास बातें हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story