वेस्ट इंडीज दौरे से पहले विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित शर्मा के साथ अनबन पर कही ये बात
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहला दौरा वेस्ट इंडीज का है। इस दौरान टी-20, वनडे और दो टेस्ट मैच में भारत को खेलना है। वहीं रविवार को इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहला दौरा वेस्टइंडीज का है। इस दौरान टी-20, वनडे और दो टेस्ट मैच में भारत को खेलना है। वहीं रविवार को इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरों को लेकर जब सवाल किया गया तो कोहली ने कहा कि अगर ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा नहीं होता तो हमारे परास इस तरह का बेहतर प्रदर्शन नहीं होता। यह हमारी टीम में भाईचारा, विश्वास और समझ के कारण ही संभव है।
Virat Kohli on reports of rift with Rohit Sharma: I too have heard.Dressing room atmosphere is important to succeed, if this was true, we would not have performed well. pic.twitter.com/4d59X2QkiD
— ANI (@ANI) July 29, 2019
उन्होंने कहा कि मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहर पर दिख जाती है। मेरे और रोहित के बीच सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरे कहां से आ रही हैं। इसमें किसका फायदा है। मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल आपको यहां से नहीं बता सकता। आप खुद आकर देख लीजिए कि टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं। किस तरह हम कुलदीप यादव और महेंद्र सिंह धोनी के साथ एकसमान पेश आते हैं।
Virat Kohli: If I don't like a person then you will see it on my face or in my behaviour, that is how simple it is.I have always praised Rohit because I believe he is that good.We have no issues. It is kind of baffling, don't know who is benefiting from all of this (rift reports) pic.twitter.com/kVPS3Q7huQ
— ANI (@ANI) July 29, 2019
इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने कोहली को बीच में रोकते हुए कहा कि जिस तरह से यह टीम खेल रही है, कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है। ना मैं, ना कोहली और ना ही कोई और खिलाड़ी। जिस तरह से वे खेलते हैं, वह टीम के हित में है। अगर यह अनबन और अगल होने की बात सच्ची होती तो हम तीनों फॉर्मेट में इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे होते। यह सभी बकवास बातें हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App