Virat Kohli Press Conference: विराट कोहली ने खुद को बताया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध, दिए कई सवालों के जवाब

Virat Kohli Press Conference:  विराट कोहली ने खुद को बताया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध, दिए कई सवालों के जवाब
X

खेल। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohlil) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। इस दौरान उन्होंने वनडे सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। वहीं भारतीय टीम के विवाद के बाद वह पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। बता दें कि 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान होने के बाद विराट कोहली को बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी हटा दिया था। उसके बाद से ही बोर्ड के इस फैसले से लगातार विवाद की खबरें आ रही थीं।

ODI सीरीज के लिए उपलब्ध हूं

वहीं जब कोहली से पूछा गया कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं पहले भी था और मैं इस समय भी उपलब्ध हूं। साथ ही कोहली ने बताया कि उनके ना खेलने की खबरें गलत थीं। कोहली ने कहा कि उन्होंने बोर्ड से किसी तरह का कोई आराम नहीं मांगा था और ना ही इस बारे में बोर्ड से बात की।

ODI कप्तानी से हटाने की नहीं थी जानकारी

इसके साथ ही जब विरा कोहली से वनडे की कप्तानी छिनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने को लेकर पहले कभी कुछ नहीं बताया था। हालांकि, वो इस फैसले से परेशान नहीं थे। कोहली ने आगे कहा कि, सेलेक्शन कमेटी की बैठक से करीब ढ़ेड घंटे पहले मुझे इसके बारे में बताया गया। टीम के चीफ सेलेक्टर ने मुझसे टेस्ट टीम के लिए चर्चा की थी। लेकिन जब मीटिंग खत्म होने से कुछ देर पहले ही मुझे बताया गया कि मैं वनडे का कप्तान नहीं हूं तो मैंने कहा ठीक है। कोहली ने आगे बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

रोहित शर्मा से नहीं है कोई परेशानी

जब कोहली से रोहित शर्मा के साथ मनमुटाव की खबरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे और रोहित के बीच में कुछ भी नहीं है। मैं ढाई साल से यही सब बोल रहा हूं और अब मैं थक चुका हूं। मैं जो भी चाहूंगा या करुंगा वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा। हम दोनों के बीच किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story