Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus: Virat Kohli की मोटिवेशनल वीडियो, कहा- अब ऐसे खेलना है हमें!

Coronavirus: वीडियो में क्रिकेट फैंस को निराश नहीं होने का संदेश देने के साथ उन्हें इस महामारी में लीड करने को कहा गया। कहा - अब तुम्हारा समय है लीड करने का, और हमारा समय है उत्साह बढ़ाने का। देखिए विराट कोहली द्वारा शेयर किया गया मोटिवेशनल वीडियो।

Coronavirus: Virat Kohli की मोटिवेशनल वीडियो, कहा- फैंस को करना है लीड
X

Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है, ताकि कोरोना वायरस भारत में कोरोनावायरस अपना घातक रूप न धारण कर ले। लॉकडाउन में सभी बड़े उद्योग, आवाजाही, बाधित है, और खेल जगत भी इससे प्रभावित है। भारत में इस समय सभी तरह की खेल गतिविधियों को भी रोक दिया गया है। सभी स्पोर्ट्स खिलाड़ियों समेत क्रिकेटर्स (Cricketers During Lockdown) भी अपने घरों पर सारा समय बिता रहे हैं, वहीं भारतवासियों से भी लगातार लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशन वीडियो (Kohli Motivational Video) शेयर किया, इस वीडियो में भारतीय कप्तान समेत आरसीबी के कई खिलाड़ी (RCB Squad) नजर आए। वीडियो में कोरोना से लड़ने को लेकर संदेश दिया गया।

विराट कोहली द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो डॉक्टर्स/सपोर्ट स्टाफ/ पुलिस/ सफाईकर्मचारी और उन सभी लोगों की सराहना की गई, जो इस लड़ाई डटकर खड़े हैं। वीडियो में क्रिकेट फैंस को निराश नहीं होने का संदेश देने के साथ उन्हें इस महामारी में लीड करने को कहा गया। कहा - अब तुम्हारा समय है लीड करने का, और हमारा समय है उत्साह बढ़ाने का। देखिए विराट कोहली द्वारा शेयर किया गया मोटिवेशनल वीडियो।

और पढ़ें
Next Story