Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Virat Kohli ने कहा था 10 बाद कर लेना जो करना है - संजू सैमसन

Virat Kohli Fitness : विराट कोहली ने संजू सैमसन को कहा कि आप इन दस सालों में क्रिकेट को सबकुछ देदो जो, तुम्हारे पास है। विराट कोहली ने कहा कि 10 साल फिटनेस और डाइट प्लान को स्ट्रिक्ट तरीके से फॉलो करो, क्योंकि तुम्हारे पास 10 साल है क्रिकेट के लिए।

Virat Kohli ने कहा था 10 बाद कर लेना जो करना है - संजू सैमसन
X

आईपीएल 2020 में लगातार 2 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर संजू सैमसन ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने उन्हें फिटनेस को लेकर मोटीवेट किया। आज बतौर क्रिकेटर एक व्यक्ति को अपनी डेली लाइफ में व्यवस्थित रहना पड़ता है, उसे अपनी फिटनेस से लेकर अपनी डाइट प्लान को सुधारना होता है।

आज दुनिया भर में विराट कोहली की फिटनेस की चर्चा होती है, और इसके लिए वह खूब मेहनत भी करते हैं। राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर संजू सैमसन ने बताया कि विराट कोहली की फिटनेस को लेकर वो बात उन्हें आज भी याद है, और कैसे वह उनको मोटीवेट करते हैं।

विराट कोहली का फिटनेस मंत्र

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होगा, और इससे पहले हुई कॉन्फ्रेंस में संजू सैमसन ने बताया कि एक बार इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में थे। तब उन्होंने जिम में विराट कोहली से बेहतर फिटनेस और डाइट प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि आप कितने साल और क्रिकेट खेलोगे ? संजू सैमसन ने इसका जवाब देते हुए कहा 10 साल।

विराट कोहली ने संजू सैमसन को कहा कि आप इन दस सालों में क्रिकेट को सबकुछ देदो जो, तुम्हारे पास है। विराट कोहली ने कहा कि 10 साल फिटनेस और डाइट प्लान को स्ट्रिक्ट तरीके से फॉलो करो, क्योंकि तुम्हारे पास 10 साल है क्रिकेट के लिए। इसके बाद तो तुम वो सब खा लोगे जो तुम्हे खाना है, जहां खाना है वहां खा लोगे लेकिन अभी तुम्हे 10 साल मेहनत करनी पड़ेगी।

और पढ़ें
Next Story