Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स के क्लब में शामिल हुए विराट कोहली, ICC ने दी बधाई

विराट कोहली (Virat kohli) के इंस्टाग्राम (Instagram) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स (million followers) पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। जिसके बाद उनकी इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बधाई दी है।

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
X

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हुए 

खेल। दुनियाभर में लोकप्रियता के मामले में भारतीयों ने अपने नाम का डंका बजा रखा है। और इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली का।

दरअसल विराट कोहली (Virat kohli) के इंस्टाग्राम (Instagram) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स (million followers) पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। जिसके बाद उनकी इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बधाई दी है। वह इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहते हैं। जिम के वीडियो (Video) के साथ कई शानदार वीडियो और तस्वीरें वह आए दिन शेयर करते रहते हैं।

आईसीसी (ICC) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली (Virat kohli) के अलावा उन सेलेब्स की तस्वीरें हैं जिनके 100 मिलियन फॉलोवर्स (million followers) हैं। वहीं इस लिस्ट में कोहली के अलावा दुनिया के चंद ही बड़े सुपरस्टार (Superstar) मौजूद हैं।

कौन है 100 मिलियन क्लब में शामिल ?

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के अलावा दुनिया का कोई भी क्रिकेटर इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन के क्लब में शामिल नहीं है। वहीं उनके अलावा मशहूर एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson), फूटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), नेमार (Neymar) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इस क्लब में शामिल है। वहीं सेलेब्स में बेयॉन्से (Beyoncé) और एरियाना ग्रैंड (Ariana Grande) भी इस लिस्ट में मौजूद हैं।

विराट कोहली की यह उपलब्धि काफी बड़ी मानी जा रही है। इंटरनेशनल सुपरस्टार्स (International Superstar) के बीच सिर्फ दुनिया के 3 सुपरस्टार फुटबॉलर्स (footballers) और कोहली ही इस लिस्ट का हिस्सा हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी मेहनत और अपने खेल से क्रिकेट में भी ऊंचाई पर पहुंचे हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह साल 2008 की 19 वर्ष से कम आयु वाले विश्व कप क्रिकेट विजेता दल के कप्तान भी रह चुके हैं। भारत के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विराट दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी करते है।

और पढ़ें
Next Story