Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Virat Kohli शुक्रवार को पहुंचेगे दुबई, जानिए RCB के विदेशी खिलाड़ी कब जुड़ेंगे टीम के साथ

Virat Kohli : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल साउथ अफ्रीका टीम के 3 खिलाड़ी भी इसी हफ्ते यूएई पहुंचेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर शेन वाटसन भी टीम के साथ जुड़ने के लिए उड़ान भर चुके हैं।

विराट कोहली ने पूछा सफलता का राज, यूजर्स ने लिखा- करण जोहर से माता पिता की दोस्ती
X

आईपीएल 2020 इस बार कोरोनावायरस की वजह से यूएई में होने जा रहा है, और इसके आयोजन के लिए कई टीमें यूएई के लिए रवाना भी हो चुकी है। शुक्रवार 21 अगस्त को चेन्नई सुपर किंग्स टीम भी यूएई के लिए रवाना होगी, वहीं आरसीबी टीम भी यूईए पहुंचेगी।

आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली बेशक भारत में लगने वाले आरसीबी के कैंप में शामिल नहीं हुए लेकिन वह कल यानी शुक्रवार को ही यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को यूएई के लिए रवाना होंगे।

एबी डिवीयर्स और डेल स्टेन इसी हफ्ते पहुंचेंगे यूएई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल साउथ अफ्रीका टीम के 3 खिलाड़ी भी इसी हफ्ते यूएई पहुंचेंगे। साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मोरिस इस हफ्ते यूएई पहुंच जाएंगे। आरसीबी टीम के सभी सदस्य शुक्रवार को ही यूएई पहुंचेंगे। इससे पहले गुरुवार को किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीम यूएई पहुंच चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर शेन वाटसन भी टीम के साथ जुड़ने के लिए उड़ान भर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 21 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी।

और पढ़ें
Next Story