Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus को लेकर विराट अनुष्का ने शेयर किया वीडियो, लोगों से की अपील

Coronavirus : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में दोनों लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें कोरोना वायरस को लेकर जरुरी सावधानी बरतनी चाहिए।

Virat Kohli ने दिया पीएम केयर्स में डोनेशन, कहा दर्द देखकर टूट रहा है दिल
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Coronavirus : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो शेयर किया, कोहली और अनुष्का का ये वीडियो विराट कोहली ने भी री-ट्वीट किया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वीडियो में भारत के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहे और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और अन्य स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने भी कोरोना वायरस से सावधान रहने को लेकर लोगों से अपील की है, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का भी सभी खिलाड़ियों ने समर्थन किया था।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर शेयर किया वीडियो

विराट कोहली इस वीडियो में अपने फैंस को बता रहे हैं कि यह समय बहुत चुनौती पूर्ण है और इसका मुकाबला हमें सावधानी और सतर्कता से करना है। हमें अपने घरों में रहना है न सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए बल्कि औरों की सुरक्षा के लिए भी। हमें कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है, इसके लिए हमें सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करना है।

सभी खेलों पर पड़ी कोरोना की मार

कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने सभी तरह की क्रिकेट लीग को फिलहाल के लिए स्थगित किया है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज भी बीच में ही रोक दी गई, और विरोधी टीम वापस स्वदेश लौट गई है। सभी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर को अपने अपने घर पर आराम करने की सलाह दी गई है, और इन्हे कुछ गाइडलाइन्स भी दी गई है जिसमे खिलाड़ियों को क्या नहीं करना है इस बारे में बताया गया है।

और पढ़ें
Next Story