Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Happy New year 2022: विराट-अनुष्का ने भारतीय टीम के साथ मनाया नए साल का जश्न, देखें खूबसूरत तस्वीरें

पूरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का जश्न खूब जोरों शोरों से मनाया। इस जश्न की तस्वीरें विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Happy New year 2022: विराट-अनुष्का ने भारतीय टीम के साथ मनाया नए साल का जश्न, देखें खूबसूरत तस्वीरें
X

खेल। भारतीय टीम (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे (South africa Tour) पर है। सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतने और इतिहास रचने के बाद पूरी टीम ने जश्न मनाया। वहीं भारतीय टीम का जश्न इस बार दो गुना रहा, पहले तो ऐतिहास जीत का जश्न और फिर नए साल की खुशी।


जहां पूरी टीम ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का जश्न खूब जोरों शोरों से मनाया। इस जश्न की तस्वीरें विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।


भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे समेत कई खिलाड़ी इस मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान टीम ने केक भी काटा।

विराट कोहली के सोशल मीडिया पर शेयर हुई इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि 3 जनवरी से भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। जबकि इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को हरा कर इतिहास रच दिया है।

और पढ़ें
Next Story