Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की ट्विटर चैट सोशल मीडिया पर हुई वायरल, आप भी पढ़ें

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों आईपीएल में एक ही टीम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की ओर से खेलते हैं। आईपीएल 2020 की शुरुआत इस महीने 29 तारीख से शुरू हो रहे हैं। विराट कोहली की अगुवाई में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार नए जोश और नए लोगों के साथ मैदान पर उतरेगी।

virat kohli and ab de villiers chat on social media twitter goes viral amid
X
विराट कोहली और एबी डी विलियर्स

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलयर्स ने आज ट्विटर को चैटिंग का जरिया बना लिया। दरअसल सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ी एबी डिवियलर्स ने कप्तान विराट कोहली से सवाल करते हुए पूछा आप क्या कर रहे हो। इस पर कप्तान विराट कोहली ने जवाब में दो इमोजी भेजे और बताया कि वो टीवी देख रहे हैं।

एबी डिविलियर्स ने इस पर एक बम का इमोजी सेंड किया जो दर्शकों के साथ विराट कोहली को भी समझ नहीं आया, फिर एबी डिविलियर्स ने एक वीडियो सेंड किया जो एक प्रमोशनल वीडियो था। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के इस चैट पर हजारों लोगों ने लाइक और रिप्लाई किया।


विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों आईपीएल में एक ही टीम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की ओर से खेलते हैं। आईपीएल 2020 की शुरुआत इस महीने 29 तारीख से शुरू हो रही है।

विराट कोहली की अगुवाई में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार नए जोश और नए लोगो के साथ मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि आईपीएल 2020 से पहले भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच 12 और मार्च को खेला जाएगा।



और पढ़ें
Next Story