Tech के बाद अमेरिकी क्रिकेट में भी भारतीयों का जलवा, USA Cricket Team के कैप्टन हैं Saurabh Netravalkar

Tech के बाद अमेरिकी क्रिकेट में भी भारतीयों का जलवा, USA Cricket Team के कैप्टन हैं Saurabh Netravalkar
X
सौरव भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। साथ ही वह बिहार ट्रॉफी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। बाएं हाथ के पेस गेंदबाज सौरव मौजूद समय में अमेरिकी क्रिकेट टीम की कमान संभाले हैं।

खेल। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में भारतीय का बोलबाला है। हर क्षेत्र में भारतीयों ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। बड़ी-बड़ी कंपनियों के बड़े पदों पर सिर्फ भारतीय आसीन हैं। वहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए सीईओ भी भारतीय हैं। दरअसल जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को ट्विटर का नया सीईओ (CEO) बनाया गया है। ऐसे ही अमेरिका की कई बड़ी ग्लोबल कंपनियों में बड़े पदों के प्रमुख हिन्दुस्तानी ही हैं। लेकिन अब ये सिर्फ कंपनियों तक ही नहीं सीमित रह गया बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम के कप्तान भी एक भारतीय ही हैं।

अमेरिका धीरे-धीरे क्रिकेट में पैर जमाने की कोशिश में है। अभी तक उसका क्रिकेट से कोई सरोकार नहीं था लेकिन अब वहां पर इस खेल को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। वहीं अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भारतीय मूल के सौरव नेत्रावलकर हैं।

बता दें कि सौरव भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। साथ ही वह बिहार ट्रॉफी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। बाएं हाथ के पेस गेंदबाज सौरव मौजूद समय में अमेरिकी क्रिकेट टीम की कमान संभाले हैं।

वहीं टेस्ला के एलन मस्क ने पराग अग्रवाल के ट्विटर सीईओ बनने के बाद ट्विट करते हुए लिखा था कि अमेरिका को भारतीय टैलेंट का काफी फायदा मिला है। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीसम जाफर ने रिट्वीट करते हुए कहा कि सिर्फ टेक कंपनी ही नहीं बल्कि क्रिकेट में भी भारतीयों ने कमाल किया है।

इसके बाद क्या था फिर अमेरिकी कैप्टन सौरव ने जाफर के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि मुझे आज भी याद है कि आपने ही मुझे रणजी टीम की टेस्ट कैप सौंपी थी। इसके बाद से सौरव सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर कोई उनकी ही बात कर रहा है।

गौरतलब है कि सौरव ने 19 वनडे मैच खेले हैं इनमें 31 विकेट अपने नाम किए हैं। 2008 में उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए 30 विकेट चटकाए थे। सौरव के साथ हाल ही में भारत के ही अंडर-19 टीम के पूर्व वर्ल्डकप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी अमेरिकी क्रिकेट को ज्वाइन किया था। वह कई अमेरिकी लीग में हिस्सा ले चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story