U19 Cricket World Cup Final: यशस्वी जायसवाल को भी तंग कर सकता है ये बांग्लादेशी गेंदबाज, देखें कब और कहां होगा वर्ल्ड कप फाइनल
U19 Cricket World Cup Final: न्यूजीलैंड को हराकर बंगलादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम ने U19 क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल में जगह बना ली है। U19 Cricket World Cup Final मैच भारत U19 क्रिकेट और बांग्लादेश U19 के बीच 9 फरवरी को खेला जाएगा।

U19 Cricket World Cup Final: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल के लिए दूसरी टीम बांग्लादेश बन गई है। बांग्लादेश U19 क्रिकेट टीम ने कल दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। 9 फरवरी को भारत U19 क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश U19 क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। U19 Cricket World Cup 2020 फाइनल मैच साउथ अफ्रीका के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, मैच लोकल समयनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
भारतीय U19 क्रिकेट टीम है प्रबल दावेदार (U19 Cricket World Cup Final)
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम वर्ल्डकप की डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बार भी टाइटल की प्रबल दावेदार है। भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर 10 विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंची है। भारतीय U19 क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी इस समय सबसे शानदार है।
भारतीय टीम के पास कप्तान प्रियम गर्ग, ओपनर यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना जैसी मजबूत बल्लेबाजी है वहीं टीम के गेंदबाज कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई भी गेंद से कमाल दिखा रहे हैं। गेंदबाज रवि बिश्नोई ने U19 CW 2020 में अब तक खेले गए 5 मैच में 13 विकेट चटकाएं हैं और कार्तिक त्यागी ने 5 मैचों में 11 विकेट।
Those moves 🙌🙌🙌#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/odtDlftTQS
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
बांग्लादेश U19 क्रिकेट टीम (U19 Cricket World Cup Final)
बांग्लादेश के महमूदल हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम की ओर से महमूदल हसन सर्वाधिक इंडिविजुअल रन बनाने वाले खिलाड़ी है। भारतीय टीम के लिए महमूदल हसन एक बड़ी चुनौती हो सकते हैं।
भारतीय टीम के बल्लेबाज बेशक इस समय शानदार खेल रहे हैं लेकिन फाइनल चुनौती अभी बाकी है जिसे टीम के बल्लेबाजों को पार करना है। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाज रकीबुल हसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल (U19 Cricket World Cup Final Date, Timing)
भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। लोकल समयनुसार फाइनल मुकाबला सुबह 10 बजे शुरू होगा।