U19 World Cup Semifinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में होगी टक्कर, जानें कहां और कैसे देखें मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बुधवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारत ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी।

खेल। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बुधवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारत ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराया था। बता दें कि, भारत ने 10वीं बार सेमीफाइनल में एंट्री की है। इस टूर्नामेंट के अभ्यास मुकाबले के दौरान भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 world Cup) की बात करें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू होने का समय?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 2 फरवरी यानी बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला एंटीगा में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की Live Streaming कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारतीय टीम: यश धुल (कप्तान), शेख राशिद, अनीश्वर गौतम, राजवर्धन हेंगारगेकर, आराध्या यादव, दिनेश बाना, राज बावा, हरनूर सिंह, रवि कुमार, गर्व सांगवान, सिद्धार्थ यादव, अंगकृष रघुवंशी, मानव पारख, विक्की ओस्तवाल, निशांत सिंधु, कौशल तांबे समेत आराध्य यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम: कूपर कोनोली (कप्तान), हरकीरत बाजवा, विलियम शाल्जमैन, आइजैक हिंगिस, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, निवेथन राधाकृष्णन, लछलन शॉ, जैक सिनफील्ड, टोबियास स्नैल, एडन काहिल, जोशुआ गार्नर, जैक निस्बेट, टॉम व्हिटनी, टीग विली।