क्रिकेट को फुटबॉल में बदलने वाले ट्रेंट बोल्ट का वीडियो वायरल, हिंदी में खुलेआम दे डाली सबको धमकी

Trent Boult Funny Video: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आतंक देखने को मिला। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों को चलता किया। पहले पृथ्वी शॉ और फिर नए बल्लेबाज मनीष पांडे बोल्ट का शिकार बने। पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर शून्य था। यह क्रिकेट मैच का स्कोरकार्ड नहीं बल्कि फुटबॉल मैच का स्कोरकार्ड लग रहा था।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में ट्रेंट बोल्ट का खौफ देखा जा रहा है। नई गेंद से वह दोनों तरह के बल्लेबाजों को परेशान करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं अब ऐसा लग रहा है कि ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में दो विकेट लेने की आदत डाल ली है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में ऊपर ला दिया था। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ट्रेंट बोल्ट हिंदी भाषा में सभी बल्लेबाजों को धमकाते नजर आ रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट कहते हैं कि ना डरे ना जिम करें ट्रेंट बोल्ट हूं बेटा क्रिकेट में फुटबॉल खिला दूं जब मन करे। इसके साथ ही रॉयल्स ने कैप्शन में 0-2 लिखा है यानी उन्होंने विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को दो मैचों में जीरो पर भेजा है। बता दें कि बोल्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
0-2 🥶⚡️ pic.twitter.com/2CUmg5DVcV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 10, 2023
अंकतालिका में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स
ट्रेंट बोल्ट ने अब तक खेले तीन मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं और इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट लिए हैं। वहीं, अगर आप राजस्थान के फैन हैं, तो आप चाहेंगे कि बोल्ट क्रिकेट के मैदान पर पहले ही ओवर में फुटबॉल का स्कोरकार्ड दिखाते रहें। फिलहाल संजू की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पोजिशन पर है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर वन पोजिशन कब तक बरकरार रखती है।