Team India Schedule 2022: इस साल घरेलू सरजमीं पर कब और किस Team के खिलाफ होगी भारतीय टीम की टक्कर? यहां जाने पूरा शेड्यूल

Team India Schedule 2022: इस साल घरेलू सरजमीं पर कब और किस Team के खिलाफ होगी भारतीय टीम की टक्कर? यहां जाने पूरा शेड्यूल
X
भारतीय टीम (Indian Team) को इस साल काफी मुकाबले खेलने है। बीते साल की तरह इस साल भी आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का आयोजन किया जाएगा है। इसके अलावा भारतीय टीम (Indian team) के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी खेलते नजर आएंगे।

खेल। भारतीय टीम (Indian Team) को इस साल काफी मुकाबले खेलने हैं। बीते साल की तरह इस साल भी आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम (Indian team) के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी खेलते नजर आएंगे। इस साल टीम इंडिया को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज समेत बांग्लादेश दौरे पर भी रवाना होना है। तो वहीं अपनी सरजमीं पर भी कई बड़ी सीरीज खेलनी है। आइये जानें इस साल घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम कब और किसके खिलाफ मुकाबले खेलेगी है।

भारत दौरे आएगी श्रीलंकाई टीम

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इसके बाद भारत को अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट समेत 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। हालांकि, अभी इन सीरीज के की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ।

मार्च में अफगानिस्तान आएगा भारत

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान टीम मार्च में 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत दौरा करेगी।

अप्रैल में शुरू होगा आईपीएल 2022

खबरों की माने तो, 2 अप्रैल से आईपीएल 2022 का आयोजन होना तय माना जा रहा है। हालांकि, भारत में एक बार फिर कोरोना के आने से अभी यह साफ नहीं हुआ कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होगा या नही।

जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी टक्कर

आईपीएल 2022 के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। अफ्रीका इस साल जून में टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story