T20 World Cup 2024: आईसीसी ने जारी किया वेन्यू, 20 टीम लेंगी हिस्सा

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सभी वेन्यू की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी ने इसके लिए 7 कैरेबियन जगह को चुना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 4 मई से होने वाला है। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका भी संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मेजबान है। यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कुछ मैच संयुक्त राज्य अमेरिका में भी खेले जाएंगे।
इस बार 20 टीमें लेंगी हिस्सा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीमों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस बार कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि हमें इस बार यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसमें कुल 20 टीमें ट्रॉफी के लिए हिस्सा लेंगी। बता दें कि वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहा तीसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होगा। इस दौरान 55 मैच होंगे। जिसमें कुल 20 टीमें खेलेंगी। इसके लिए पहले से ही 15 टीमों की पुष्टि हो चुकी है।
टी20 विश्व कप 2024 क्वालीफाई टीमें
यूएसए (मेजबान), वेस्टइंडीज (मेजबान), इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी
T20 WC 2024 स्थल
टी20 विश्व कप के लिए ग्रैंड प्रेयरी (डलास),ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), नासाउ काउंटी (न्यूयॉर्क), एंटीगुआ, बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस स्टेडियम चुने है। हालांकि, कैरेबियाई देशों के लिए स्टेडियमों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा।
Also Read: World Cup: पाकिस्तान ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी